Tesla layoff elon musk tesla will lay off so many employees if profits decline know |… – भारत संपर्क

TESLA: टेस्ला कंपनी अपने कार्यबल में छंटनी करने जा रही है. मस्क ने आखिरी बार 2022 में छंटनी की घोषणा की थी. अमेरिकी नियामकों के साथ फाइलिंग के अनुसार, टेस्ला के कर्मचारियों की संख्या साल 2021 के अंत में लगभग 100,000 से बढ़कर 2023 के अंत में 140,000 से अधिक हो गई है. ऐसे में अगर 10 फीसदी कर्मचारियों को बाहर किया जाएगा तो उनकी संख्या करीब 14 हजार होगी. देखें वीडियो…