हाथ पैर बांधे फिर काटा सिर… बिहार में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की बेरहमी…

0
हाथ पैर बांधे फिर काटा सिर… बिहार में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की बेरहमी…
हाथ-पैर बांधे फिर काटा सिर... बिहार में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की बेरहमी से हत्या

बिहार के खगड़िया में रिटायर्ड दारोगा के बेटे की हत्या.

बिहार के खगड़िया जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. GRP थाना क्षेत्र के उमेश नगर स्टेशन के पास रिटायर्ड दारोगा विष्णुदेव प्रसाद के बेटे का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे लाइन पर पड़ा मिला. मृतक का नाम चंदन कुमार था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का सिर और धड़ रेलवे लाइन पर अलग-अलग जगह से बरामद किया. चंदन के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे. रेलवे पुलिस के सहयोग से साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक चंदन कुमार चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर का रहने वाला था. इधर, मृतक के पिता विष्णुदेव प्रसाद ने बताया कि बेटे की हाथ-पैर बांधकर और सिर कलम करके निर्मम हत्या की गई है. चंदन मंगलवार को निजी काम से खगड़िया से पटना गया था. बीती रात बेटे से बातचीत भी हुई थी. उसने बुधवार सुबह तक घर लौटने की बात कही थी. बेटे के घर नहीं लौटने पर उसके मोबाइल पर फोन किया तो जानकारी मिली कि उसकी मौत हो गई है.

रस्सी से बंधा था हाथ-पैर

पिता विष्णुदेव प्रसाद ने बताया कि चंदन हिमाचल प्रदेश में एक कंपनी में काम करता था. हाल ही में खगड़िया आया था. वहीं घटना की सूचना पर प्रभारी RPF निरीक्षक अरविंद कुमार राम घटनास्थल पहुंचे. उनके साथ ऑन ड्यूटी अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह और आरक्षी अर्जुन कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि उमेशनगर-सबदलपुर रेलवे लाइन पर शव मिला. जांच में पाया गया कि मृतक के दोनों हाथ हरे रंग की प्लास्टिक की रस्सी से बांधे थे, रेलवे लाइन पर शव को रखा गया था.

ये भी पढ़ें

रेलवे लाइन पर पड़ी मिली डेडबॉडी

प्रभारी RPF निरीक्षक ने कहा कि हाथ बांधने का मकसद यह साबित करना था कि युवक की मौत ट्रेन के कटने के कारण हुई है. वहीं मौके पर पहुंचे साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी की मौजूदगी में डेड बॉडी को रेलवे लाइन से बाहर किया गया और मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई. डेड बॉडी को थाना पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी है.

(रिपोर्ट- सत्यम स्नेही/खगड़िया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क