लुटेरी दुल्हन… पहले जाल में फंसाती फिर रचाती शादी, ठगी को देती थी ऐसे अंज… – भारत संपर्क

0
लुटेरी दुल्हन… पहले जाल में फंसाती फिर रचाती शादी, ठगी को देती थी ऐसे अंज… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर.
मध्य प्रदेश की देवास पुलिस ने इनामी लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. वह कुंवारे लड़कों को अपने प्रेम जाल में फंसाती थी. शादी करने के बाद लुटेरी दुल्हन ससुरालियों को पुलिस केस में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये ठग लेती थी. ऐसे मामलों में उसके खिलाफ प्रदेश के 12 थानों में केस दर्ज थे. उसके इस काम में पूरा गैंग साथ देता था. पुलिस ने पहले गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इनामी लुटेरी दुल्हन को उज्जैन के एकता नगर से गिरफ्तार किया गया है. वह अपने परिचित के घर में रह रही थी. मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपी शादी का नाटक कर दूल्हे और उसके परिवार को पुलिस में जाकर केस दर्ज करवाने की धमकी देती थी. बदनामी के डर से दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन की हर बात मान लेते थे. लगभग एक दर्जन से अधिक थानों में इस लुटेरी दुल्हन के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुके थे.
पहले फंसाया फिर रुपये लेकर हुई फरार
मालवा क्षेत्र में गैंग बनाकर कुंवारे लड़कों को शादी का झांसा देकर लूटने वाली इनामी लुटेरी दुल्हन को देवास पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला शादी के बाद देवास के खोनपीरपिपल्या निवासी संदीप से दो लाख रुपये लेकर भाग गई थी. भौंरासा पुलिस ने उसे तीन महीने की कड़ी मशक्कत के बाद उज्जैन से गिरफ्तार किया है. इस मामले मे जनवरी में केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन के अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन वह पुलिस गिरफ्त से दूर थी. पुलिस ने उस पर 2 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
ये भी पढ़ें

पहले किए चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में एक अन्य पीड़ित रवि ने भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रवि का आरोप है कि राधिका उर्फ हिना निवासी उज्जैन और उसके अन्य साथियों ने उसके साथ शादी का नाटक कर 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. यह मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने राधिका सहित अन्य आरोपी महेश, राजेश, धर्मसिंह उर्फ मोहन सिंह और अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में मुख्य आरोपी राधिका फरार थी.
शादी के बाद ऐंठती थी रुपये
पुलिस द्वारा राधिका की खोजबीन की गई. पता चला कि उसने अन्य जिलों में भी इसी प्रकार शादी कर ठगी की है. पुलिस ने बताया कि राधिका शादी करने के बाद उनसे रुपये ऐंठ लेती थी और पुलिस में जाने की धमकी देती थी. लोग बदनामी के डर से केस दर्ज नहीं करवाते थे. मुखबिर की सूचना के बाद भौंरासा पुलिस ने एकता नगर नीलगंगा थाना उज्जैन में दबिश दी जहां राधिका अपने दोस्त के यहां रह रही थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क| महंगी दाल से अक्टूबर तक नहीं मिलेगी राहत, ये है बड़ा कारण |…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश पर किस देश ने क्या कहा? सबसे बड़े इस्लामिक संगठन… – भारत संपर्क| हैदर शेख से बने ‘हरिनारायण’, बाबा महाकाल के किए दर्शन… अब मिल रही जान से … – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे क्या कोई साजिश? इजराइल की भूमिका को लेकर… – भारत संपर्क