रेस्टोरेंट के बाथरूम में खुफिया दरवाजा, 1000 रुपये प्रति घंटा चार्ज…होता…

0
रेस्टोरेंट के बाथरूम में खुफिया दरवाजा, 1000 रुपये प्रति घंटा चार्ज…होता…
रेस्टोरेंट के बाथरूम में खुफिया दरवाजा, 1000 रुपये प्रति घंटा चार्ज...होता था ये गंदा काम

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के भागलपुर में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारा. यहां तीन प्रेमी जोड़ों को फिर हिरासत में लिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस रेस्टोरेंट में गंदा काम होता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने यहां छापा मारा. पुलिस जब रेस्टोरेंट के बाथरूम में चेकिंग के लिए पहुंची तो उन्हें वहां एक खुफिया दरवाजा दिखा. जिसके बाद जैसे ही पुलिस ने उस दरवाजे में एंट्री मारी तो उन्हें वहां अंदर एक कमरा दिखा.

उस कमरे में अलग-अलग केबिन बने थे. इन केबिन के अंदर तीन प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में थे. पुलिस को देखते ही प्रेमी जोड़े घबरा गए. फिर तीनों प्रेमी जोड़ों को पुलिस पकड़कर थाने ले गई. वहां उनसे पूछताछ की गई. लड़कियों से पूछताछ करके उन्हें तो पुलिस ने जाने दिया. लेकिन लड़कों के परिजनों को बुलाकर उनसे एक बॉन्ड भरवाया गया. फिर उन्हें आगे से ऐसी हरकत न करने की सलाह देते हुए छोड़ दिया.

500 से 1000 रुपये प्रति घंटा

ये भी पढ़ें

भागलपुर के एसपी ने बताया कि सभी केबिन में बिस्तर भी लगे हुए थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हर एक जगह की तलाशी ली. इस दौरान किचन और बाथरूम की भी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पाया गया कि बाथरूम में एक एक सीक्रेट दरवाजा है, जो रेस्टोरेंट के बाहर जाता है. वहीं, स्थनीय लोगों में चर्चा थी कि रेस्टोरेंट संचालक की ओर से प्रेमी जोड़ों को 500 से 1000 रुपये प्रति घंटा के दर से केबिन उपलब्ध कराये जाते थे.

रेस्टोरेंट मालिक से पूछताछ

पुलिस ने बताया कि रेस्टोरेंट के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से इस रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान तीन प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. उन सभी को समझा कर आगे से ऐसा न करने की सलाह दी गई है. फिलहाल, मामले में आगामी जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क