नहीं बनना टीम इंडिया का कोच…इन 2 दिग्गजों ने ठुकराया ऑफर, IPL ही बना BCCI… – भारत संपर्क

0
नहीं बनना टीम इंडिया का कोच…इन 2 दिग्गजों ने ठुकराया ऑफर, IPL ही बना BCCI… – भारत संपर्क

T20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. Image Credit source: Surjeet Yadav/Getty Images
इधर आईपीएल 2024 सीजन खत्म होने की कगार पर है, उधर अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप भी शुरू होने की दहलीज पर है. यानी खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस के लिए सांस लेने की फुर्सत नहीं है क्योंकि लगातार जबरदस्त एक्शन जारी रहने वाला है. लेकिन इन सबके बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की भी सांसें अटकी हुई हैं क्योंकि वो टीम इंडिया के अगले कोच की तलाश कर रहा है और फिलहाल उसे खास सफलता नहीं मिल रही है. सिर्फ कुछ ही घंटों के अंदर 2 दिग्गजों ने इस नौकरी से इनकार कर दिया है. इसकी एक बड़ी वजह BCCI का ही फेवरेट टूर्नामेंट IPL है.
टीम इंडिया के मुख्य हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो जाएगा. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने की शुरुआत में ही उनके उत्तराधिकारी की तलाश का ऐलान कर दिया था. बोर्ड ने कुछ ही दिन पहले इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया और 27 मई आवेदन की आखिरी तारीख है. हालांकि बोर्ड ने द्रविड़ को भी फिर से अप्लाय करने का विकल्प दिया है लेकिन वो द्रविड़ भी इसके लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं.
पॉन्टिंग ने किया साफ इनकार
खबरों के मुताबिक, BCCI ने विश्व क्रिकेट के कुछ दिग्गज नामों से संपर्क भी किया था लेकिन उसे सफलता मिलती नहीं दिख रही है. इसमें फिलहाल सबसे बड़ा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का है, जिन्होंने साफ तौर पर टीम इंडिया का कोच बनने से मना कर दिया है. बीते कुछ दिनों में ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय बोर्ड ने पॉन्टिंग समेत कुछ दिग्गजों से संपर्क किया था. पॉन्टिंग ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में ये माना कि आईपीएल के दौरान कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया था और उनकी बातचीत हुई थी. पॉन्टिंग ने बताया कि कोच बनने को लेकर उनका इंटरेस्ट जानने के लिए ये चर्चाएं हुई थीं.
पॉन्टिंग ने आगे बताया कि वो किसी नेशनल टीम का फुल-टाइम कोच जरूर बनना चाहेंगे लेकिन फिलहाल ये उनके लाइफस्टाइल में फिट नहीं बैठ रहा और इसलिए वो टीम इंडिया का कोच नहीं बन सकते. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच पॉन्टिंग ने कहा कि उनकी जिंदगी में फिलहाल बहुत चीजें हैं और वो घर में वक्त बिताना चाहते हैं. फिर पॉन्टिंग ने सबसे अहम बात पर जोर दिया और वो है आईपीएल. पॉन्टिंग ने कहा कि टीम इंडिया का कोच बनने के बाद आईपीएल में कोच नहीं रह सकते, जो एक अहम पॉइंट है. उन्होंने कहा कि 10-11 महीने तक किसी टीम के साथ रहना फिलहाल उनके लाइफस्टाइल पर फिट नहीं बैठता.
फ्लावर भी IPL से ही खुश
वहीं आईपीएल में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच एंडी फ्लावर ने भी इस नौकरी को ठुकरा दिया है. एलिमिनेटर मैच में बेंगलुरु की हार के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज फ्लावर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि न तो अभी तक आवेदन किया है और न ही वो करेंगे. फ्लावर ने फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स में ही कोचिंग को अपने लिए काफी बताया और कहा कि वो इससे ही खुश हैं.
हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीसीसीआई इस रोल के लिए गौतम गंभीर, रिकी पॉन्टिंग, स्टीफन फ्लेमिंग और जस्टिन लेंगर जैसे दिग्गजों से संपर्क कर चुकी है. गंभीर और फ्लेमिंग ने तो फिलहाल इस पर कुछ नहीं कहा है लेकिन पॉन्टिंग की तरह जस्टिन लेंगर भी पहले ही मना कर चुके हैं. खास बात ये भी है कि ये सभी नाम आईपीएल की अलग-अलग टीमों से बतौर कोच/मेंटॉर जुड़े हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क| Raigarh News: 1 जुलाई से लागू होने वाले नये संहिताओं के अनुरूप…- भारत संपर्क| *Breking jashpur:-नाबालिक बालिका से जबरन दुष्कर्म मामले में होटल संचालक…- भारत संपर्क| हम कृपा पर नहीं जीते… शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के किस सांसद पर भड़के पप्पू…