CUET PG 2024 के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट, फिर नहीं मिलेगा मौका, जल्द करें…

0
CUET PG 2024 के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट, फिर नहीं मिलेगा मौका, जल्द करें…
CUET PG 2024 के लिए कल आवेदन की लास्ट डेट, फिर नहीं मिलेगा मौका, जल्द करें अप्लाई

अभ्यर्थी कल तक ही आवेदन कर सकते हैं. Image Credit source: freepik

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NAT) कल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट 2024 (CUET PG 2024) के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. उनके पास पंजीकरण करने का एक ही दिन का समय बचा है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के माध्यम से 7 फरवरी 2024 रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं एप्लीकेशन फीस 8 फरवरी रात 12 बजे से पहले तक जमा किया जा सकता है.

बता दें कि पहले आवेदन की लास्ट डेट 31 जनवरी 2024 थी, जिसे 7 फरवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था. परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा. एग्जाम देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित विभिन्न 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड के जरिए ही डीयू, जेएनयू और बीएचयू सहित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्स में एडमिशन होंगे.

ये भी पढ़ें – ICAI CA Foundation Result कल होगा घोषित

जोड़े गए हैं दो नए परीक्षा केंद्र

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस बार सीयूईटी पीजी 2024 के लिए गुरुग्राम (हरियाणा) और श्रीनगर को नए परीक्षा केंद्रों के रूप में शामिल किया है, जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अधिक विकल्प मिलेंगे. आवेदन दो परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं. परीक्षा शहर का चयन वर्तमान और स्थाई पते के अनुसार किया जाना है.

सीयूईटी पीजी 2024 के लिए ऐसे करें पंजीकरण

  • आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए पंजीकरण टैब पर क्लिक करें.
  • मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब आवेदन प्रक्रिया शुरू करें और डाक्यूमेंट अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

एनटीए निर्धारित समय पर एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करेगा, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट पंजीकरण संख्या के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम के लिए NTA डिटेल गाइडलाइंस भी जारी करेगा.

अब जल्द ही सीयूईटी यूजी 2024 के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिसूचना जारी होते ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा. यह परीक्षा भी 13 विभिन्न भाषाओं में होगी. एग्जाम 15 मई से 24 मई 2024 के लिए निर्धारित किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: 20 लाख का घोटाला किया, पकड़े जाने के डर से कलेक्टर ऑफिस में लगवा दी आग;… – भारत संपर्क| भारत में सबसे अधिक पॉपुलर है ये 4 स्कीम, यहां समझें किसमें…- भारत संपर्क| ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिला लड़का, मिलने गई लड़की तो मिला धोखा, ऐसे कन्नी काट गया…| रईसी की मौत, खामेनेई के बेटे का सपना और आपसी कलह की खुलती पोल… पढ़ें इनसाइड स्टोरी… – भारत संपर्क| Raigarh News: युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर…- भारत संपर्क