उज्जैन: 3 बटुकों से दरिंदगी… SIT जांच में खुलासा; दंडी आश्रम के गुनहगारों… – भारत संपर्क

0
उज्जैन: 3 बटुकों से दरिंदगी… SIT जांच में खुलासा; दंडी आश्रम के गुनहगारों… – भारत संपर्क

SIT ने दंडी आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय को गिरफ्तार किया.
पिछले वर्ष सितंबर-2023 में कर्मकांड और पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने उज्जैन के दंडी आश्रम आए बटुकों (छात्रों) के साथ हुई अनैतिक कृत्य ने मध्य प्रदेश में बवाल मचा रखा था. शुरुआत में 19 बटुकों के साथ अनैतिक कृत्य की बात की जा रही थी, लेकिन एसआईटी की जांच में पीड़ितों की संख्या कुल 3 ही सामने आई है.
इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आश्रम में तीन बच्चों के साथ अनैतिक कृत्य हुआ था. इसके बाद कुछ लोगों ने यह बताया था कि आश्रम मे पढ़ रहे अन्य बच्चो के साथ भी ऐसी घटना हुई है, लेकिन इस मामले में अब तक की गई जांच में कोई भी पीड़ित सामने नहीं आया है. हमने ही नहीं, बल्कि पूरे मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम को भी अन्य कोई ऐसा पीड़ित नहीं मिला है, जिसके साथ आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर ने कोई गलत हरकत की हो.
एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, जांच में आगे जो कुछ भी सामने आए, लेकिन अभी तो आश्रम के तीन बच्चों के साथ ही और नैतिक कृत्य हुआ है 19 बटुकों के साथ और अनैतिक कृत्य किए जाने की बात झूठी है।
इन धाराओं मे हुआ केस दर्ज
बताया जाता है कि बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम मे पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले देवास, मंदसौर और राजगढ़ जिले के तीन बच्चों ने आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर के खिलाफ यौन शोषण और अनैतिक- कृत्य की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने आश्रम के सेवादार अजय ठाकुर के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7, 8, 9पी और 10 के तहत प्रकरण दर्ज किया.
वहीं देवास जिले के 12 वर्षीय नाबालिग किशोर की शिकायत पर सेवादार अजय ठाकुर के खिलाफ लैंगिक अधिनियम की धारा 11 एवं 12 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. आचार्य राहुल शर्मा के खिलाफ धारा 377, 506 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 4(2), 58, 6 के तहत प्रकरण दर्ज किया था.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में 3 नाबालिगों के साथ यौन शोषण के मामले मे आरोपी सेवादार अजय ठाकुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. बुधवार देर रात उसे पुलिस ने आष्टा से गिरफ्तार किया था. मामले में एक अन्य आरोपी आचार्य राहुल शर्मा को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
आरोपियों के खून व डीएनए की जांच के लिए सैंपल लिए
आश्रम में बच्चों के साथ कुकर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आने के बाद एसआईटी के अधिकारियों ने आश्रम में पढ़ रहे सभी बटुकों के बयान दर्ज किए हैं. बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खून व डीएनए की जांच के लिए सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट |…| 30 लाख का है घर, बाकि के खर्चों के लिए चाहिए 5 लाख और… इस…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में थे तीन हेलिकॉप्टर, क्रैश हुआ सिर्फ एक…घटना पर कई… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क