UPSC CSE 2023 फाइनल रिजल्ट घोषित, इस बार टाॅप 10 में केवल 3 लड़कियां, यहां चेक…

0
UPSC CSE 2023 फाइनल रिजल्ट घोषित, इस बार टाॅप 10 में केवल 3 लड़कियां, यहां चेक…
UPSC CSE 2023 फाइनल रिजल्ट घोषित, इस बार टाॅप 10 में केवल 3 लड़कियां, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट

UPSC CSE 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. Image Credit source: freepik

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. फाइनल नतीजे इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर घोषित किए गए हैं. इंटरव्यू का आयोजन UPSC की ओर से 4 जनवरी 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक किया गया था. यूपीएससी सीएसई 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने आल इंडिया पहली रैंक प्राप्त कर टाॅप किया है. पिछले 2 बार से टाॅप कर रहीं लड़कियां इस बार लड़कों से पीछे हैं. टाॅप 10वीं लिस्ट में केवल 3 लड़कियां ही शामिल हैं.

बता दें कि यूपीएससी सीएसई 2022 में इशिता किशोर और 2021 में श्रुति शर्मा ने टाॅप किया था. इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने आल इंडिया पहली रैंक प्राप्त कर देश भर में टाॅप किया है. कुल 1016 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. टाॅप 10वीं लिस्ट में 7 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं.

ये भी पढ़े – यूपीएससी सीएसई 2023 फाइनल रिजल्ट घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टाॅप

UPSC CSE 2023 Top 10 List

  1. आदित्य श्रीवास्तव
  2. अनिमेश प्रधान
  3. दोनुरु अनन्या रेड्डी
  4. पी के सिद्धार्थ रामकुमार
  5. रुहानी
  6. सृष्टि डबास
  7. अनमोल राठौड़
  8. आशीष कुमार
  9. नौशीन
  10. ऐश्वर्यम प्रजापति

UPSC CSE 2023 topper list pdf

UPSC CSE 2023 Final Results Declared ऐसे करें चेक

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर सीएसई 2023 फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.

बता दें कि 9 अप्रैल को इंटरव्यू समाप्त होने से बाद से ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है. चयन प्रक्रिया कुल तीन चरणों में पूरी हुई. पहला प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू. फाइनल नतीजे साक्षात्कार के आधार पर घोषित किए गए हैं.इस पर कुल 180 आईएएस, 200 आईपीएस और 37 आईएफएस चयनित किए गए हैं. आयोग ने कैटेगरी वाइज चयन कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे |…| एक्सपोर्टिड मसालों पर सख्त हुई सरकार, जारी की ये गाइडनाइन |…- भारत संपर्क| बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC में अरेस्ट वारंट की मांग पर भड़के जो बाइडेन, कहा… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का…- भारत संपर्क| Khargone: छात्र को मारा, जंगल में दफनाया… शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग … – भारत संपर्क