VIDEO: ईंटों से भरी थी नाव, अचानक टकरा गया बड़ा जहाज, फिर दिखा खतरनाक नजारा | Boat…


जहाज से टकराकर नदी में डूबी नाव
ये तो आप जानते ही होंगे कि नदियों से बालू निकाला जाता है और फिर उन्हें नाव के जरिए बाहर लाया जाता है, जहां से बड़े-बड़े ट्रकों और ट्रैक्टरों से जगह-जगह उनकी सप्लाई की जाती है. वैसे बालू वाले उन नावों का इस्तेमाल दूसरों कामों में भी किया जाता है, जैसे कि नदियों के जरिए अलग-अलग जगहों पर ईंटों की भी सप्लाई होती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, ईंटों से भरी एक नाव अचानक ही एक बड़े जहाज से टकरा जाती है, जिसके बाद ऐसा खतरनाक नजारा देखने को मिलता है कि रोंगटे ही खड़े हो जाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाव कैसे ईंटों से भरी हुई है और वो सीधे जाकर बड़े वाले जहाज से टकरा जाती है. इससे जहाज का तो कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन नाव की जरूर हालत टाइट हो जाती है. चूंकि टक्कर जोरदार थी और वो भी नाव एकदम सामने से टकराती है, ऐसे में नाव के आगे का हिस्सा टूट जाता है और नाव तेजी से पानी में डूबने लगती है. हैरानी की बात तो ये है कि नाव में और भी कई लोग सवार होते हैं, जो नाव के साथ-साथ पानी में डूब जाते हैं. हालांकि आगे क्या होता है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है और ना ही ये पता चल पाया है कि ये दिल दहला देने वाला नजारा कहां का है.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें: शादी के दौरान मामूली सी बात पर हुई मारपीट, जमकर चली कुर्सियां, चंद सेकंड में मंडप बना अखाड़ा
देखिए वीडियो
Boat carrying bricks sinks after crashing with another larger boat 😳 pic.twitter.com/C4pJOtrfhg
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) February 10, 2024
इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन यानी एक करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘आखिर जहाज वाले उनकी मदद करने के लिए क्यों नहीं रूके’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये नजारा तो एक सुसाइड मिशन की तरह लग रहा है’.
ये भी पढ़ें: इस ट्रक ड्राइवर की फैन बनी दुनिया, एक्सीडेंट से बचने के लिए निकाली अनोखी तरकीब