VIDEO: ईंटों से भरी थी नाव, अचानक टकरा गया बड़ा जहाज, फिर दिखा खतरनाक नजारा | Boat…

0
VIDEO: ईंटों से भरी थी नाव, अचानक टकरा गया बड़ा जहाज, फिर दिखा खतरनाक नजारा | Boat…
VIDEO: ईंटों से भरी थी नाव, अचानक टकरा गया बड़ा जहाज, फिर दिखा खतरनाक नजारा

जहाज से टकराकर नदी में डूबी नाव

ये तो आप जानते ही होंगे कि नदियों से बालू निकाला जाता है और फिर उन्हें नाव के जरिए बाहर लाया जाता है, जहां से बड़े-बड़े ट्रकों और ट्रैक्टरों से जगह-जगह उनकी सप्लाई की जाती है. वैसे बालू वाले उन नावों का इस्तेमाल दूसरों कामों में भी किया जाता है, जैसे कि नदियों के जरिए अलग-अलग जगहों पर ईंटों की भी सप्लाई होती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, ईंटों से भरी एक नाव अचानक ही एक बड़े जहाज से टकरा जाती है, जिसके बाद ऐसा खतरनाक नजारा देखने को मिलता है कि रोंगटे ही खड़े हो जाएंगे.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाव कैसे ईंटों से भरी हुई है और वो सीधे जाकर बड़े वाले जहाज से टकरा जाती है. इससे जहाज का तो कुछ नहीं बिगड़ता, लेकिन नाव की जरूर हालत टाइट हो जाती है. चूंकि टक्कर जोरदार थी और वो भी नाव एकदम सामने से टकराती है, ऐसे में नाव के आगे का हिस्सा टूट जाता है और नाव तेजी से पानी में डूबने लगती है. हैरानी की बात तो ये है कि नाव में और भी कई लोग सवार होते हैं, जो नाव के साथ-साथ पानी में डूब जाते हैं. हालांकि आगे क्या होता है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है और ना ही ये पता चल पाया है कि ये दिल दहला देने वाला नजारा कहां का है.

ये भी पढ़ें

ये भी पढ़ें: शादी के दौरान मामूली सी बात पर हुई मारपीट, जमकर चली कुर्सियां, चंद सेकंड में मंडप बना अखाड़ा

देखिए वीडियो

इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन यानी एक करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘आखिर जहाज वाले उनकी मदद करने के लिए क्यों नहीं रूके’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये नजारा तो एक सुसाइड मिशन की तरह लग रहा है’.

ये भी पढ़ें: इस ट्रक ड्राइवर की फैन बनी दुनिया, एक्सीडेंट से बचने के लिए निकाली अनोखी तरकीब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 Points Table: गुजरात को जीत के बाद भी नहीं हुआ फायदा, मगर RCB का क… – भारत संपर्क| LDA में अब झटपट काम! जमीन की रजिस्ट्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, एक ही जगह … – भारत संपर्क| कार्बन-फ्री बिहार बनाना है… जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए मास्टरप्लान…| पीएम जनमन से धनसुली की कमार बस्ती को नई पहचान – भारत संपर्क न्यूज़ …| CBSE ने 10th और 12th के स्पेशल एग्जाम्स की डेट जारी कीं, ये स्टूडेंट्स देंगे…