खो जाए आधार से जुड़ा फोन नंबर तो क्या करें? ये है दूसरा नंबर लिंक कराने का तरीका… – भारत संपर्क

0
खो जाए आधार से जुड़ा फोन नंबर तो क्या करें? ये है दूसरा नंबर लिंक कराने का तरीका… – भारत संपर्क
खो जाए आधार से जुड़ा फोन नंबर तो क्या करें? ये है दूसरा नंबर लिंक कराने का तरीका

Aadhar Card Mobile Number Link

आधार कार्ड जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. आप इसको अपने आईडी प्रूफ की तरह इस्तेमाल करते हैं. आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होता है और नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है. ऐसे में मुसीबत तब खड़ी होती है जब आपका आधार कार्ड खो जाता है. ऐसी सिचुएशन में समझ नहीं आता क्या किया जाए और क्या नहीं. यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आपके साथ इस तरह की कोई परेशानी आती है तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए.

मोबाइल नंबर ऐसे कराएं लॉक

सबसे पहला काम जो आपको करना चाहिए वो ये है कि आपको सबसे पहले अपनी सिम लॉक करा देनी चाहिए. क्योंकि आपके नंबर से कोई भी गलत काम को अंजाम दे सकता है. यही नहीं आपके फोन नंबर से बैंक अकाउंट भी कनेक्टेड होता है और फोन में ट्रांजेक्शन ऐप्स भी होते हैं. इससे आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है. इन सब परेशानियों का एक ही इलाज है कि आप सबसे पहले अपना फोन नंबर बंद कराएं.

ऑनलाइन सिम ब्लॉक करने का तरीका

  • आप अपने सिम को ऑनलाइन ब्लॉक करवा सकते हैं इसके लिए यहां हम आपको वीआई का नंबर ब्लॉक करने का प्रोसेस बता रहे हैं आप अपनी सिम कंपनी के हिसाब से प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं.
  • इसके लिए सबसे पहले वीआई के ऑफिशियल पेज पर जाएं और सिम ब्लॉक पर क्लिक करें. यहां पर अपना वीआई नंबर भरें और गेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ओटीपी आपके उस नंबर या ईमेल पर आएगा जो आपने सिम खरीदते टाइम दिया होगा
    अब यहां पर ओटीपी भरें और कंफर्म करें.
  • इसके अलावा अगर आपके पास एयरटेल की सिम है तो उसे ब्लॉक करने के लिए एयरटेल की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए कर सकते हैं.
  • जियो सिम को ब्लॉक करने के लिए आप जियो सेल्फ केयर या 1800 88 99999 नंबर पर कॉल करें.

आधार से नंबर लिंक कराने का प्रोसेस

इसके लिए अपने पास वाले आधार केंद्र पर जाएं, वहां जाकर आधारअपडेट/ करेक्शन फॉर्म लेकर उसे भरदें. इसके बाद आधार कार्ड से जुड़े करेक्शन फॉर्म भरें और उन्हें जमा कर दें. इस प्रोसेस में आपका 30 रुपये का खर्च आएगा. पेमेंट करने के बाद आपको रिसिप्ट मिलेगी, इसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN)दिया गया होगा.

ये भी पढ़ें

URN का इस्तेमाल करके आप चेक कर सकते है कि आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट हुआ है या नहीं. मोबाइल नंबर 90 दिन के अंदर आधार के डेटा में अपडेट हो जाएगा. अगर आपको इसके बारे में कोई भी और जानकारी लेनी है तो जरूरत पड़ने पर UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं और अपनी दिक्कत उन्हें बता सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिना हॉस्पिटल में एडमिट हुए चाहिए इंश्योरेंस क्लेम, प्लान…- भारत संपर्क| गाजा में एक और बंधक की मौत, हमास ने इजराइल पर लगाया आरोप | Hamas says another Israeli… – भारत संपर्क| Raigarh News: बालिका से छेड़खानी करने वाले युवक गिरफ्तार…पोक्सो…- भारत संपर्क| MP: महाकाल लोक पार्किंग में हादसा, मोबाइल टावर से गिरकर युवक की मौत, 1 महीन… – भारत संपर्क| ईरानी केसर ने बढ़ाई भारत की मुश्किल, खाने पीने से लेकर दवाएं…- भारत संपर्क