क्या SBI से भी बड़ा हो जाएगा HDFC Bank? ऐसे बनेगा 6 बड़े…- भारत संपर्क

0
क्या SBI से भी बड़ा हो जाएगा HDFC Bank? ऐसे बनेगा 6 बड़े…- भारत संपर्क
क्या SBI से भी बड़ा हो जाएगा HDFC Bank? ऐसे बनेगा 6 बड़े बैंकों का सहारा

एचडीएफसी बैंक (फाइल फोटो)

देश में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक ‘एचडीएफसी बैंक’ लग रहा है कि देश के सबसे बड़े बैंक SBI से भी बड़ा बनने जा रहा है. हाल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक ग्रुप को देश के 6 बड़े बैंकों में प्रत्येक में 9.5% की हिस्सेदारी तक खरीदने की मंजूरी दे दी है. इसमें आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बड़े बैंक भी शामिल हैं. एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के मर्जर के बाद प्राइवेट सेक्टर के इस फाइनेंशियल ग्रुप की ये बड़ी डील है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को एचडीएफसी बैंक को 6 बैंकों में हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी. साथ ही ये भी साफ कर दिया कि इन छह बैंकों में से प्रत्येक में उसकी हिस्सेदारी कभी भी 9.5 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकती है. इसका मतलब ये हुआ कि इन बैंकों में अगर एचडीएफसी के अलावा अन्य इंवेस्टर्स की शेयर होल्डिंग के पैटर्न में बदलाव आता है, उस स्थिति में एचडीएफसी बैंक को अपने एक्स्ट्रा शेयर खरीद या बेच कर उसे ओवरऑल 9.5 प्रतिशत पर ही रखना होगा. एचडीएफसी बैंक का वोटिंग अधिकार भी 9.5 प्रतिशत से अधिक नहीं हो सकता है.

एचडीएफसी बैंक खरीदेगी 6 बैंकों में हिस्सेदारी

एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अलावा सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, बंधन बैंक, यस बैंक और इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी खरीदेगा. इतना ही नहीं एचडीएफसी बैंक इन बैंकों में ये हिस्सेदारी सिर्फ एक साल यानी चार फरवरी 2025 तक ही रख सकता है. एचडीएफसी बैंक ग्रुप के तहत उसकी कई और कंपनियां भी आती हैं. इनमें एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

एचडीएफसी बैंक ने स्टॉक मार्केट्स को दी डिटेल में बताया कि उसने आरबीआई को इसके लिए 18 दिसंबर 2023 आवदेन किया था. इसके बाद आरबीआई ने 5 फरवरी 2024 को उसे ये मंजूरी दी.

एचडीएफसी बैंक के शेयर को हुआ फायदा

आरबीआई से ये मंजूरी मिलने के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर मंगलवार को ग्रीन जोन में चल रहे हैं. इसका फायदा सिर्फ एचडीएफसी बैंक को नहीं, बल्कि आईसीआईसीआई बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और यस बैंक के शेयरों में भी दिखा. हालांकि बाकी अन्य तीनों बैंकों के शेयर में गिरावट का रुख देखा जा रहा है.

ये डील एचडीएफसी बैंक के शेयर में रिवाइवल के लिए भी बढ़िया साबित हो सकती है. बीते एक महीने में ही बैंका का शेयर 13 प्रतिशत से अधिक टूटा है. जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक ये 14.77 प्रतिशत टूटा है.

SBI में भी शामिल हुए थे कई बैंक

एसबीआई आज देश का सिर्फ सबसे बड़ा सरकारी बैंक नहीं है. बल्कि ये देश में ओवरऑल सबसे बड़ा बैंक है. एसबीआई को देश का सबसे बड़ा बैंक बनाने में कई बैंकों का उसमें विलय होना है. एसबीआई में उसके सहयोगी बैंकों अलावा भारतीय महिला बैंक का विलय किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से अपने हुनर को निखारकर आत्मनिर्भरता प्राप्त…- भारत संपर्क| 10 करोड़ की मानहानि का मामला, शिवराज की याचिका पर फैसला सुरक्षित – भारत संपर्क| सहायक राजस्‍व निरीक्षक सस्‍पेंड, बार-बार मिल रही शिकायतों पर विभाग ने की कार्रवाई – भारत संपर्क न्यूज़ …| पैदल चलते समय पहाड़ से गिरा शख्स, कैमरे में रिकॉर्ड हुआ खौफनाक पल; देखें VIDEO| एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …