रजनीकांत की फिल्म के लिए शाहरुख खान ने किया इनकार, तो मेकर्स ने पूरा रोल ही हटा… – भारत संपर्क


रजनीकांत और शाहरुख खान
रजनीकांत अपनी अगली फिल्म Coolie को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीती 22 अप्रैल को एक बवाली टीजर के साथ टाइटल अनाउंस किया गया था. फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को टेंटेटिव टाइटल ‘थलाइवर 171’ के नाम से बनाया जा रहा था. इस पैन इंडिया फिल्म में रजनीकांत एकदम जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, फिल्म की शूटिंग इसी साल जून से शुरू होने वाली है. हालांकि, इस फिल्म में एक रोल के लिए डायरेक्टर साहब हिंदी सुपरस्टार को लेना चाहते थे. कुछ वक्त पहले खबरें आईं थी कि शाहरुख खान का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस होने वाला है. ये एक एक्सटेंडेड कैमियो होने वाला था.
हाल ही में पिंकविला से जुड़े हिमेश मांकड़ ने X (पहले ट्विटर) पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था. इस दौरान एक यूजर ने उनसे रजनीकांत की ‘कुली’ में शाहरुख खान के रोल को लेकर सवाल किया. इसपर उन्होंने बताया कि, शाहरुख खान वाले रोल को ही फिल्म से हटा दिया गया है. पर ऐसा हुआ क्यों समझिए.
मेकर्स ने क्यों उड़ा दिया शाहरुख वाला रोल?
कुछ वक्त पहले पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी थी. इसके मुताबिक, रजनीकांत की ‘कुली’ में एक स्पेशल अपीयरसेंस होना था. इस रोल की लंबाई इतनी थी कि, डायरेक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से किसी सुपरस्टार को लेने की प्लानिंग कर ली. बीते दिनों शाहरुख खान को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था. इसके लिए उनकी शाहरुख से मुलाकात भी की. दोनों की बातचीत हुई और उन्होंने SRK को बताया कि, वो कैसी फिल्म बनाना चाह रहे हैं. पर शाहरुख खान ने इसे करने से ही इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान अब फुल फ्लेज्ड रोल वाली फिल्में करना चाहते हैं. दरअसल उनका कहना था कि, वो रजनीकांत का सम्मान करते हैं, पर रोल नहीं कर पाएंगे. बीते कुछ वक्त से कई फिल्मों में गेस्ट रोल्स कर चुके हैं. इसमें ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘रॉकेट्री’ और ‘टाइगर 3’ शामिल हैं. ऐसे में वो गेस्ट रोल्स से दूरी बनाना चाह रहे हैं.
‘कुली’ के लिए शाहरुख के मना करने के बाद डायरेक्टर ने इस रोल के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया. उन्हें कैरेक्टर काफी पसंद भी आया. उसके बाद ऐसी चर्चा थी कि, दोनों जनवरी में इस रोल पर मिलकर बातचीत करेंगे. इसके लिए जनवरी 2024 में एक मीटिंग करने वाले थे. पर बाद में पता लगा कि, इसपर बात नहीं बन पाई है. इसके बाद मेकर्स ने रोल ही उड़ा दिया.