‘मैंने नफरत के खिलाफ वोट किया’, एक्टर प्रकाश राज ने वोटिंग के बाद कही ये बात |… – भारत संपर्क

0
‘मैंने नफरत के खिलाफ वोट किया’, एक्टर प्रकाश राज ने वोटिंग के बाद कही ये बात |… – भारत संपर्क
'मैंने नफरत के खिलाफ वोट किया', एक्टर प्रकाश राज ने वोटिंग के बाद कही ये बात

प्रकाश राज ने डाला वोट

Lok Sabha Election 2024: चुनाव का समय चल रहा है. शुक्रवार को लोक सभा इलेक्शन 2024 के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इस मौके पर देशवासी अपने फेवरेट केंडिडेट को वोट दे रहे हैं और देश के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाले एक्टर प्रकाश राज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पॉलिटिकल स्टेटमेंट की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. प्रकाश राज ने भी शुक्रवार को वोट डाला. आइये जानते हैं कि इस मौके पर साउथ सुपरस्टार ने क्या कहा.

प्रकाश राज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा- हैलो दोस्तों, मैंने वोट डाल दिया है. मैंने बदलाव के लिए वोट किया है. मैंने नफरत के खिलाफ वोट किया है. मैंने उस प्रतिनिधित्व के लिए वोटिंग की है जिसे मैं समझता हूं कि वो सदन में हमारी आवाज को बुलंद करेगा. आप सभी भी जाएं और वोट करें. ताकि बदलाव आ सके. आप सभी को ढेर सारा प्यार. शुक्रिया.

ये भी पढ़ें

एक्टर की पोस्ट पर कई सारे रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- आओ बदलाव लाते हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- सर, आपके जैसे एक्टर अब कहां हैं जो खुलकर अपनी बात रख सकें. एक अन्य शख्स ने लिखा- गुड लक टू इंडिया. बता दें कि प्रकाश राज इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा इंगेजिंग एक्टर्स में से एक हैं. साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी उन्हें बढ़िया काम मिलता है. साल में वे कई सारी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. एक्टर फिलहाल पुष्पा 2, देवरा, रयान, भगीरा और दे कॉल मी ओजी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. इसके अलावा वे साल 2024 की शुरुआत में गुंटुर कारम जैसी फिल्म का हिस्सा हो चुके हैं. ये फिल्म महेश बाबू की थी और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इनकम टैक्स भरने वालों के काम की खबर, नहीं किया ये काम तो अटक…- भारत संपर्क| भारत के सामने झुका ईरान, इजराइली जहाज में सवार 5 भारतीयों को किया रिहा | Iran… – भारत संपर्क| *Breking jashpur:-गौरक्षा वाहिनी के जशपुर जिलाध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष ने…- भारत संपर्क| क्यों कम हुआ ऑयल कंपनियों का प्रॉफिट? 9 महीने में कूटे थे…- भारत संपर्क| गेंद अब पूरी तरह से इजराइल के पाले में…हमास को ऐसा क्यों कहना पड़ा? | hamas israel… – भारत संपर्क