पुराने AC के बदले लाएं नया एसी, कीमत आधे से भी कम…इस…- भारत संपर्क

0
पुराने AC के बदले लाएं नया एसी, कीमत आधे से भी कम…इस…- भारत संपर्क
पुराने AC के बदले लाएं नया एसी, कीमत आधे से भी कम...इस सरकारी कंपनी ने शुरू की योजना

एयर कंडीशनर से सेहत को होते हैं ये नुकसान

गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा कोई चीज इस्तेमाल होती है तो वो है AC. चिलचिलाती गर्मी में AC के बिना सर्वाइव करना बहुत मुश्किल हो गया है. अगर आपके घर में भी AC लगा है और वो पुराना हो गया तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, अब पुराने AC को ठीक कराने या नया खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है. आप आधे से भी कम कीमत पर नया AC घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…

पुराना लाओ, नया ले जाओ

दरअसल यह स्किम दिल्ली वासियों के लिए है. बिजली कंपनी बीएसईएस ने दिल्ली में अपने ग्रहकों के लिए पुराने एसी की जगह नया एयर कंडीशनर देने की योजना शुरू की है. इस योजना के तहत अधिकतम मूल्य पर 63 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. कंपनी के मुताबिक इस साल गर्मी अधिक पड़ने का अनुमान है ऐसे में आने वाले दिनों में पारा और चढ़ सकता है. बीएसईएस राजधानी पावर लि. (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लि. (बीवाईपीएल) ने वोल्टास, ब्लूस्टार जैसे बड़े AC निर्माताओं के साथ मिलकर AC बदलने की योजना शुरू की है.

क्या है कारण

कंपनी के बयान के अनुसार ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बिजली खपत को कम किया जा सके. दरअसल कंपनी पुरानी AC लेकर कम बिजली खपत करने वाली AC देगी. यह योजना दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली के घरेलू ग्रहकों के लिए है. इसके तहत अधिकतम खुदरा मूल्य पर 63 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें

इतने AC बदल पाएगें

इस योजना के तहत दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली के लोग अधिकतम तीन एयर कंडीशनर बदल सकते हैं. कुल 40 विंडो और स्प्लिट एसी मॉडल मैजूद है. बीआरपीएल और बीवाईपीएल के ग्रहकों को एक यूनिक अनुबंध खाता (सीए) संख्या के साथ ऊर्जा कुशल एसी पर पर्याप्त छूट के अलावा ग्रहक एसी के मॉडल और प्रकार के आधार पर सालाना 3000 यूनिट तक बिजली बचत कर सकते हैं. आप इसे ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ के आधार पर पा सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क