Raigarh: खरसिया मे विधायक गोमती सांय का जन्मदिन केक काट कर बड़े…- भारत संपर्क

0
Raigarh: खरसिया मे विधायक गोमती सांय का जन्मदिन केक काट कर बड़े…- भारत संपर्क

रायगढ़। बाबा हनुमान दरबार संजय नगर खरसिया में पत्थलगांव की मिलन सार विधायक रायगढ़ लोकसभा की पूर्व सांसद एवं रायगढ़ लोकसभा चुनाव की संयोजक गोमती साय जी का आज खरसिया मे उनके समर्थको द्वार जन्मदिन अनेकों कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेतागढ़ महिलाओं एवं छोटे छोटे बच्चों की उपस्थित मे हनुमान जी की आरती करने के बाद श्रीमती सांय के जन्मदिन मे शामिल सभी सदस्यों के द्वारा जन्मदिन का केक काट हुऐ गोमती दीदी के उज्जल भविष्य की कामना की गई

भाजपा खरसिया के कार्यकर्ताओ ने श्रीमती गोमती सांय को छ ग मे आगामी होने वाले मंत्री मंडल विस्तार मे केबिनेट मंत्री बनाने की हनुमान मंदिर मे लगाई गई अर्जी

आपको बता दे की आज पत्थलगांव की पहली महिला आदिवासी विधायक गोमती सांय का जन्मदिन है पहली बार विधायक बनने के बाद पूरे रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में गोमती सांय का जन्मदिन उनके समर्थकों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है छत्तीसगढ़ सरकार मे आने वाले समय पर आगामी मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना है ऐसे समय मे श्रीमती गोमती सांय को खरसिया के बीजेपी नेता तरुण सिंह ठाकुर मोनू केसरी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा श्रीमती सांय को छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की प्रभु हनुमान जी से सभी ने मनोकामना मांगी है खरसिया भाजपा के कार्यकर्ताओं को पूरी उम्मीद है कि बाबा पंचमुखी हनुमान जी के आशीर्वाद से खरसिया भाजपा के कार्यकर्ताओ की मनोकामना जल्दी पूरी होगी। आज के जन्मदिन के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से उपस्थित बाबा हनुमान दरबार खरसिया के मुख्य पुजारी शंकर गिरी,भाजपा नेता तरुण सिंह ठाकुर मोनू केसरी डॉ श्रवण श्रीवानी पंकज राय गोपाल गिरी, सतीश शर्मा सोनू पार्षद, संतोष यादव, बंटी केसरी जी, मुकेश शर्मा, रतन राठौर, विकास यादव एवं व सैकड़ो महिलाओं और बच्चों द्वारा विधायक गोमती सांय के जन्मदिन का केक काट कर बड़े धूमधाम से सभी लोगों ने मनाया खरसिया भाजपा नेता तरुण सिंह ठाकुर ने जन्मदिन मे शामिल सभी सदस्यों का ह्रदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया

Previous articleRaigarh News: कठली पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट, पैसों की मांग कर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने की मारपीट, पुसौर पुलिस जांच में जुटी  
Next articleCG News: मालवाहक गाड़ियों में सवारी बैठाने पर चलाया गया चेकिंग अभियान…46 मालवाहक वाहनों पर सवारी बैठाने पर कटा 1 लाख चालान
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: गंगा दशहरा पर पटना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में…| क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल…- भारत संपर्क| VIDEO: सांप को कच्चा ही नोच नोचकर खा गई लड़की, लोग बोले इंसान है या जानवर? | South…| *नक्सलियों के खिलाफ और तेज होगी लड़ाई: सीएम, जवानों की शहादत नहीं जाएगी…- भारत संपर्क| ये इंसान नहीं हैवान हैं! कछुए को जिंदा जलाया, वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, अ… – भारत संपर्क