अमेरिकी पुलिस की घिनौनी करतूत! अश्वेत नागरिक पर की ऐसी कार्रवाई, 16 मिनट में तोड़… – भारत संपर्क

0
अमेरिकी पुलिस की घिनौनी करतूत! अश्वेत नागरिक पर की ऐसी कार्रवाई, 16 मिनट में तोड़… – भारत संपर्क
अमेरिकी पुलिस की घिनौनी करतूत! अश्वेत नागरिक पर की ऐसी कार्रवाई, 16 मिनट में तोड़ दिया दम

US पुलिस (symbolic)Image Credit source: AFP

अमेरिका पुलिस की एक बार फिर नस्ल और रंग को लेकर भेद-भाव की घिनौनी तस्वीर सामने आई है. US के ओहयो स्टेट में एक अश्वेत शख्स (Black Man) की मौत के बाद पुलिस को सख्त अलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. खबरों के मुताबिक मामला ओहयो के एक बार का है, जहां कैंटन पुलिस डिपार्टमेंट ने अश्वेत नागरिक पर कार्रवाई की जिसमें उसकी मौत हो गई. कार्रवाई की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलिस ने शख्स की गर्दन को पैरों से जकड़ा और उसे हथकड़ियां लगाईं हुई है और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो जाती है.

ये पूरी घटना पुलिस के लगे बॉडी-कैम में रिकार्ड हो गई है. घटना की वीडियो में पुलिस वालों को एक दूसरे से मजाक करते हुए भी सुना जा सकता है. इसके अलावा शख्स पुलिस वालों से ये कहता नजर आ रहा है कि मुझे छोर दो मुझे सांस नहीं आ रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने पुलिस कार्रवाई के 16 मिनट बाद ही दम तोड़ दिया.

pic.twitter.com/UeoLVnoogo

ये भी पढ़ें

— i Expose Racist & Pedos (@iSeeRacist) April 26, 2024

कौन है मरने वाला शख्स?

मरने वाले शख्स की पहचान 53 साल के फ्रैंक टायसन के तौर पर हुई हैं. इस पूरी घटना के दौरान वे बार-बार ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि मुझो सांस नहीं आ रहा है, लेकिन पुलिस इस बात पर ध्यान नहीं देती है. हद तो तब हो गई जब टायसन के बेहोश होने के बाद एक पुलिस वाला मजाक करते हुए कहता है कि मेरा बहुत पुराना सपना था कि मैं बार में लड़ाई करूं.

क्योंकी पुलिस ने कार्रवाई?

फ्रैंक पर आरोप है कि उसने अपनी गाड़ी एक बिजली के खंभे से ठोक दी. जिसके बाद US पुलिस उसका पीछा कर रही थी, पुलिस को खबर मिली के फ्रैंक टायसन पास के ही एक क्लब में मौजूद है. पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए क्लब में कार्रवाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई. ये पूरी घटना 18 अप्रेल की बताई जा रही है.

पुलिस की कार्रवाई के तरीके पर अमेरिका और दुनिया में सवाल उठाए जा रहे हैं. पुलिस के घुटने से दम घुट कर मौत होने वाली ये कोई पहली घटना नहीं है. कई अलोचनाओं के बावजूद अमेरिकी पुलिस कार्रवाई के इस तरीके का इस्तेमाल करती रही है, साल 2020 में भी जॉर्ज फ्लॉयड नाम के एक शख्स की मौत कुछ ऐसी ही हालत में हुई थी.

पुलिस अधिकारियों पर एक्शन

टायसन के मामले में शामिल अधिकारियों की पहचान ब्यू शोएनेगे और कैमडेन बर्च के रूप में की गई है. ओहियो आपराधिक जांच ब्यूरो इस मामले की जांच कर रहा है. जांच पूरी होने तक अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या वियतनाम ब्रह्मोस मिसाइल को चीन के लिए बड़ी चुनौती मानता है? | India brahmos… – भारत संपर्क| परशुराम जन्मस्थली जानापाव में बनेगा सांस्कृतिक केंद्र, CM मोहन यादव का ऐलान… – भारत संपर्क| Raigarh News: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मेरिट के छात्र-छात्राओं…- भारत संपर्क| लोगों ने खरीदी इतनी नेक्सॉन और पंच, Tata ने हर दिन कमाया 194…- भारत संपर्क| हिंदू प्रतीक चिन्हों की वजह से युवक पर जानलेवा हमला करने…- भारत संपर्क