शौक बड़ी चीज है! रोटी, कपड़ा या मकान नहीं यहां सबसे ज्यादा…- भारत संपर्क

0
शौक बड़ी चीज है! रोटी, कपड़ा या मकान नहीं यहां सबसे ज्यादा…- भारत संपर्क
शौक बड़ी चीज है! रोटी, कपड़ा या मकान नहीं यहां सबसे ज्यादा पैसा उड़ाते हैं भारतीय

रोटी, कपड़ा या मकान नहीं अपने शौक पर सबसे ज्यादा पैसा उड़ाते हैं भारतीय

अगर आपसे पूछा जाए कि आप अपना ज्यादातर पैसा कहां खर्च करते हैं, तो आप क्या बोलेंगे? रोटी, कपड़ा और मकान लोगों की बेसिक जरूरतें होती हैं. लेकिन, देश के अत्यधिक अमीर लोग अपनी निवेश योग्य संपत्ति का 17 प्रतिशत लग्जरी आइटम्स में लगाते हैं. उनकी पहली प्राथमिकता लक्जरी घड़ियां होती हैं. इसके बाद कलाकृतियों और आभूषण का नंबर आता है. नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक ने बुधवार को द वेल्थ रिपोर्ट-2024 जारी की. इसमें कहा गया है कि अत्यधिक उच्च नेटवर्थ वाले लोगों (यूएचएनडब्ल्यूआई) ने अपनी निवेश योग्य संपत्ति का 17 प्रतिशत विलासिता या लक्जरी में लगाया है.

UHNWI यहां उड़ाते हैं पैसा

तीन करोड़ डॉलर से अधिक के नेटवर्थ वाले लोग यूएचएनडब्ल्यूआई की श्रेणी में आते हैं.सलाहकार कंपनी ने कहा कि किसी चीज का स्वामित्व रखने की खुशी प्रमुख कारण है जिसकी वजह से यूएचएनडब्ल्यूआई लक्जरी संपत्तियों में निवेश कर रहे हैं.भारतीय यूएचएनडब्ल्यूआई में लक्जरी घड़ियां निवेश का पसंदीदा विकल्प हैं. इसके बाद कलाकृतियां और आभूषण आते हैं.

शौक बड़ी चीज है

क्लासिक कारें चौथे स्थान पर हैं. इसके बाद लक्जरी हैंडबैग, वाइन, दुर्लभ व्हिस्की, फर्नीचर, रंगीन हीरे और सिक्कों का स्थान आता है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर बेहद अमीर लोगों की पसंद लक्जरी घड़ियां और क्लासिक कारें हैं.

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने रिपोर्ट में कहा, भारत के समृद्ध वर्ग ने लंबे समय से विभिन्न श्रेणियों में संग्रहणीय वस्तुओं के प्रति रुचि दिखाई है. घरेलू और वैश्विक दोनों बाजार ऐसी वस्तुओं के लिए काफी अधिक रिटर्न की पेशकश करते हैं. भारत के अति-धनी वर्ग सक्रिय रूप से इसपर ध्यान दे रहा है.उन्होंने कहा कि भारत में विभिन्न आयु समूहों में दुर्लभ संग्रहणीय वस्तुओं की मांग बढ़ रही है.बैजल ने कहा, …जैसे-जैसे देश में संपत्ति बढ़ती जा रही है, हम इन परिसंपत्ति वर्गों में और निवेश की उम्मीद कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मंदी भी नहीं बिगाड़ सकेगी बाजार का मूड, 12 महीनों में…- भारत संपर्क| उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी… – भारत संपर्क| Maltodextrin ke nuksaan,- माल्टोडेक्सट्रिन के नुकसान| Personality Development : अपनी पर्सनालिटी को इस तरह बदलें, ऑफिस में सब करें…| VIDEO: फादर्स डे पर धोनी और बेटी जीवा की दिखी स्पेशल बॉन्डिंग, दोनों ने खास… – भारत संपर्क