अनंत अंबानी का पराली से गैस बनाने का प्लान, प्रदूषण की होगी…- भारत संपर्क

0
अनंत अंबानी का पराली से गैस बनाने का प्लान, प्रदूषण की होगी…- भारत संपर्क
अनंत अंबानी का पराली से गैस बनाने का प्लान, प्रदूषण की होगी छुट्टी

अनंत अंबानी (फाइल फोटो)Image Credit source: ANI

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने देश से प्रदूषण को खत्म करने की योजना बनाई है. जिस पराली को जलाने की वजह से उत्तर भारत में सर्दियां दम घोटूं हो जाती हैं, अनंत अंबानी की योजना उसी पराली से गैस का उत्पादन करने की है. अगर ऐसा हुआ तो देश में किसानों को पराली के भी अच्छे दाम मिलने लगेंगे.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने कहा कि हम सोलर पावर की दिशा में काम कर ही रहे हैं. हम बायोगैस की दिशा में भी आगे बढ़ चुके हैं. अब उनकी इच्छा है कि देश में पराली से भी गैस का उत्पादन होने लगे. अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इतना ही नहीं वह अपने ‘वनतारा’ प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं.

पराली से गैस बनने के होंगे फायदे ही फायदे

अगर अनंत अंबानी की योजना फलीभूत होती है, तो देश को पराली से गैस बनने के कई फायदे होंगे. इसका पहला फायदा प्रदूषण को खत्म करने के तौर पर मिलेगा. दूसरा फायदा देश का कार्बन उत्सर्जन भी नीचे आएगा और देश में पर्यावरण संरक्षण को मजबूती मिलेगी. इतना ही नहीं इससे देश में ग्रीन इकोनॉमी को बल मिलेगा और देश के किसानों को उनकी पराली के बेहतर दाम भी मिलने लगेंगे.

अनंत के पास रिन्यूएबल एनर्जी की जिम्मेदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिन्यूएबल एनर्जी में बड़ा निवेश किया है. कंपनी ने अगली पीढ़ी में अपने कारोबार को बांटा है और इसमें रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार की जिम्मेदारी अनंत अंबानी को ही मिलेगी. रिलायंस ने बैटरी मेंकिंग से लेकर सोलर सेल प्लांट तक में हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया है. मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी को टेलीकॉम और जियो प्लेटफॉर्म्स का कारोबार सौंपा है, जबकि रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी ईशा अंबानी के पास है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: गंगा दशहरा पर पटना में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव नदी में…| क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल…- भारत संपर्क| VIDEO: सांप को कच्चा ही नोच नोचकर खा गई लड़की, लोग बोले इंसान है या जानवर? | South…| *नक्सलियों के खिलाफ और तेज होगी लड़ाई: सीएम, जवानों की शहादत नहीं जाएगी…- भारत संपर्क| ये इंसान नहीं हैवान हैं! कछुए को जिंदा जलाया, वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, अ… – भारत संपर्क