Reliance और Disney Hotstar की डील पर लगी मुहर, ऐसे होगा…- भारत संपर्क

0
Reliance और Disney Hotstar की डील पर लगी मुहर, ऐसे होगा…- भारत संपर्क
Reliance और Disney Hotstar की डील पर लगी मुहर, ऐसे होगा बिजनेस का मर्जर

लग गई डिज्नी-रिलायंस की डील पर मुहर Image Credit source: TV9 Graphics

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब जल्द ही मीडिया की भी सबसे बड़ी कंपनियों में से एक होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के बीच होने वाली मर्जर डील पर अंतिम मुहर लग गई है. दोनों कंपनियां मर्जर को लेकर एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी और जो नई कंपनी अस्तित्व में आएगी उसकी वैल्यूएशन 70,000 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. यानी अब इस बात की पूरी संभावना है कि Diney+Hotstar बहुत जल्द Jio+Hotstar बन सकता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी का मजर्र पूरा होने के बाद देश में एक ऐसी मीडिया कंपनी होगी जिसके पास कई भाषाओं में 100 से अधिक चैनल, 2 प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म और देशभर में 75 करोड़ करोड़ दर्शक होंगे. इस डील के तहत वायकॉम 18 के मीडिया बिजनेस का स्टार इंडिया में विलय कर दिया जाएगा. इसके लिए अदालत और अन्य रेग्युलेटरी मंजूरियों की जरूरत पड़ेगी.

रिलायंस ओटीटी पर लगाएगी 11,500 करोड़ रुपए

नई बनने वाली कंपनी में रिलायंस और उसकी सहयोगी कंपनियों की कुल हिस्सेदारी 63.16 प्रतिशत होगी, इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 16.34 और वायकॉम 18 के पास 46.82 प्रतिशत शेयर होंगे. जबकि डिज्नी के पास बाकी 36.84 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. रिलायंस अपने ओटीटी कारोबार को बढ़ाने के लिए इस जॉइंट वेंचर में लगभग 11,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस नई मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन बनेंगी, जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे.

ये भी पढ़ें

रिलायंस की मर्जी से चलेगा एंटरटेनमेंट से स्पोर्ट्स तक

नई मीडिया कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक रिलायंस इंडस्ट्रीज का होगा. जबकि डिज्नी को अपनी कुछ अन्य मीडिया कंपनियों का विलय करने की छूट भी दी गई है. हालांकि इसके लिए उसे रेग्युलेटर और थर्ड पार्टी से मंजूरी लेनी होगी. इससे देश में एक बड़े दर्शक वर्ग के एंटरटेनमेंट से लेकर स्पोर्ट्स प्रोग्राम तक का फैसला रिलायंस की मर्जी से होगा. इस डील के बाद कलर्स, स्टारप्लस, स्टारगोल्ड से लेकर स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 जैसे चैनल एक ही हाथ के नीचे आ जाएंगे. जबकि जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म भी एक ही छत के अंदर आ जाएंगे.

डिज्नी के कंटेंट पर होगा नई कंपनी का अधिकार

नई कंपनी को डिज्नी के 30,000 से अधिक कंटेंट एसेट मिलेंगे. वहीं लाइसेंस के साथ भारत में डिज्नी बैनर के तहत बनी फिल्मों और कार्यक्रमों को प्रसारित करने का विशेष अधिकार दिया जाएगा. मुकेश अंबानी ने इसे एक ऐतिहासिक डील बताया है. उनका कहना है कि भारतीय मनोरंजन उद्योग में ये एक नए युग की शुरुआत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का दुनिया में जलवा, लंदन में मिला…- भारत संपर्क| कभी ब्लास्ट नहीं होगा आपके घर का AC, अगर जान गए कितने देर बाद एसी को करना होता… – भारत संपर्क| मंदी भी नहीं बिगाड़ सकेगी बाजार का मूड, 12 महीनों में…- भारत संपर्क| उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी… – भारत संपर्क| Maltodextrin ke nuksaan,- माल्टोडेक्सट्रिन के नुकसान