‘आखिरी बार देख लूं पति को’, ASI का शव देख बिलख पड़ी पत्नी; सीएम से लगाई न्य… – भारत संपर्क

0
‘आखिरी बार देख लूं पति को’, ASI का शव देख बिलख पड़ी पत्नी; सीएम से लगाई न्य… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
मध्य प्रदेश के शहडोल से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अवैध रेत का ट्रैक्टर ले जा रहे माफिया ने एएसआई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं,एएसआई की मौत के बाद उनकी पत्नी समेत घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दौरान जब उनके शव को घर लाया गया तो उनकी पत्नी उनके आखिरी दर्शन के लिए तरसती रहीं. उन्होंने कहा कि ‘सिर्फ एक बार एंबुलेंस का दरवाजा खोल दो पति का चेहरा देख लूं’. यह मंजर देख वहां मौजूद लोगों का दिल पसीज रहा है. फिलहाल सीएम मोहन यादव ने भी मृतक एएसआई के परिवार को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है .
घटना शनिवार यानि 4 मई ब्लौहारी की बताई जा रही है. यहां एएसआई महेंद्र बागरी, गया प्रसाद कन्नौजे और आरक्षक संजय द्विवेदी अवैध रुप से रेत ले जा रहे आरोपी को पकड़ने पहुंचे थे. इस दौरान एएसआई को जब रेत भरा ट्रक जाता दिखा तो वे उसका पीछा करने लगे. इस दौरान एएसआई ने इशारा करते हुए ट्रैक्टर चालक को वहीं साइड में रूकने के लिए कहा.
हुए गिरफ्तार
लेकिन ट्रैक्टर चालक ने एएसआई की बात नहीं मानी. बल्कि ट्रैक्टर की फुल स्पीड करते हुए एएसआई की गाड़ी के ऊपर चढ़ा दिया. इस दौरान घटना को अंजाम देने के बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन वह ट्रैक्टर कुछ दूरी पर पलट गया. वहीं, पुलिस की टीम को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके स्थल पर पहुंच गए, जहां पुलिस की टीम ने ट्रैक्टर के ड्राइवर विजय रावत और संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें

सीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, घायल एएसआई को जब सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2023 में भी ब्यौहारी में ही माफिया ने एक पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की थी. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, सीएम मोहन यादव ने भी घटना को लेकर कहा है मामले में हत्या समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. उधर पोस्टमार्टम होने के बाद जब मृतक एएसआई के शव को घर लाया तो उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश के 49 शहरों में आज इस वजह से बंद रहेंगे बैंक, शेयर…- भारत संपर्क| अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क| हैरी पॉटर के जादुई कंबल की तरह है ये गैजेट, पलभर में आंखों से हो जाएंगे ओझल |… – भारत संपर्क| रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क