MP: ढाई महीने के मासूम को लेकर भटकते रहे परिजन, डॉक्टर ने घर से लौटाया, नही… – भारत संपर्क

0
MP: ढाई महीने के मासूम को लेकर भटकते रहे परिजन, डॉक्टर ने घर से लौटाया, नही… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक परिवार ने सरकारी डॉक्टर पर ढाई महीने के बच्चे का इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक सरकारी डॉक्टर के आवास पर पहुंचने के बाद जब डॉक्टर से बच्चे को देख लेने की गुहार लगाई गई तो उन्होंने परिजनों को गाली-गलौज करके वापस भगा दिया. परिजनों ने कहा कि डॉक्टर ने अपने आवास पर नशे में धुत सो रहे थे और उन्होंने इलाज करने से साफ इनकार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के नगवर कस्बे में रहने वाले दीनदयाल नगर के शिवकुमार कुशवाह के ढाई महीने के बच्चे की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद शिवकुमार अपनी पत्नी और बच्चे को साथ लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. वहां पर ओपीडी बंद थी जिसके बाद वह सरकारी डॉ. शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि वह डॉ. सुरेंद्र कुशवाह के सरकारी निवास पर पहुंचे. जहां सुरेंद्र कुशवाह ने फीस लेकर उनके बच्चे का इलाज किया और पर्चा बनाकर दवाएं लिख दीं.
शिवकुमार ने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो देर रात तक बच्चे की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद वह फिर से सरकारी हॉस्पिटल पुहुंचे. वहां वह फिर से डॉ. सुरेंद्र कुशवाह के घर पहुंचे और दरवाजा खट-खटाया. डॉ. सुरेंद्र की पत्नी ने उनसे डॉक्टर के घर पर नहीं होने की बात कही. इसके बाद जब परिजनों ने थोड़ा जोर लगाया तो इस पर डॉ. सुरेंद्र ही खिड़की पर आ गए और आरोप है कि उन्होंने बच्चे के परिजनों के साथ गाली-गलौज की और इलाज नहीं करने की बात कहकर वापस भेज दिया.
शिवपुरी किया रेफर
डॉ. सुरेंद्र कुशवाह के सरकारी आवास से वापस आने के बाद परिजनों ने ढाई महीने के बच्चे को हॉस्पिटल दिखाया जिसके बाद उसे शिवपुरी रेफर कर दिया गया. शिवपुरी रेफर करने के बाद रात करीब डेढ़ बजे परिजन बच्चे को लेकर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंचे. इस खबर के लिखे जाने तक डॉ. सुरेंद्र कुशवाह से कई बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया है. वहीं सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच कराएंगे इसके बाद अगर डॉ. की गलती सामने आती है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट |…| 30 लाख का है घर, बाकि के खर्चों के लिए चाहिए 5 लाख और… इस…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में थे तीन हेलिकॉप्टर, क्रैश हुआ सिर्फ एक…घटना पर कई… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क