सेनेगल में बड़ा हादसा टला, बोइंग 737 विमान रनवे से फिसला, लगी आग, 10 यात्री घायल |… – भारत संपर्क

0
सेनेगल में बड़ा हादसा टला, बोइंग 737 विमान रनवे से फिसला, लगी आग, 10 यात्री घायल |… – भारत संपर्क
सेनेगल में बड़ा हादसा टला, बोइंग 737 विमान रनवे से फिसला, लगी आग, 10 यात्री घायल

विमान हादसा.

सेनेगल की राजधानी डकार के हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया. एक बोइंग 737 विमान के रनवे से फिसलने और आग लगने की घटना से यात्रियों में दहशत फैल गयी. विमान में सवार 10 यात्री घायल हो गये हैं. देश के परिवहन मंत्री एल मलिक नदिये ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस विमान में कुल 85 लोग सवार थे. उन्होंने कहा कि ट्रांसएयर द्वारा संचालित एयर सेनेगल की बोइंग 737 विमान बुधवार देर रात बमाको जा रही थी. इसमें 79 यात्री, दो पायलट एवं चालक दल के चार सदस्य सवार थे. विमान में उसी समय हादसा हुआ.

विमान हादसे में घायल हुए यात्रियों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य लोगों को एक होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है. हालांकि गुरुवार को सेनेगल में बोइंग विमान के रनवे छोड़ने के बाद हवाई अड्डा फिर से खोल दिया गया है. परिवहन मंत्री के अनुसार और एक यात्री के फुटेज में विमान में आग लगी हुई दिखाई दी थी.

विमान में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

ये भी पढ़ें

मालियन संगीतकार चेक सिरीमन सिसोको ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि हमारे विमान में अभी आग लग गई. इसमें यात्रियों को रात में आपातकालीन स्लाइड से नीचे कूदते हुए दिखाया गया, क्योंकि आग की लपटों ने विमान के एक तरफ को घेर लिया था. वीडियो के बैकग्राउंड में लोगों को चीखते-चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.

परिवहन मंत्री एल मलिक एनडियाये ने कहा कि ट्रांसएयर द्वारा संचालित एयर सेनेगल उड़ान बुधवार देर रात 79 यात्रियों, दो पायलटों और चार केबिन क्रू के साथ पड़ोसी माली के बमाको की ओर जा रही थी.

हादसे के बाद खुला हवाई अड्डा

घायलों का इलाज एक अस्पताल में किया गया, जबकि अन्य को आराम के लिए एक होटल में ले जाया गया है. हालांकि गुरुवार को सेनेगल में बोइंग विमान के रनवे छोड़ने के बाद हवाई अड्डा फिर से खोल दिया गया है.

एविएशन सेफ्टी नेटवर्क (एएसएन), जो एयरलाइन दुर्घटनाओं पर नजर रखता है, ने आग बुझाने वाले फोम से घिरे घास के मैदान में क्षतिग्रस्त विमान की तस्वीरें एक्स पर प्रकाशित कीं. विमान की तस्वीरों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि विमान का एक इंजन और एक पंख भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: शराब के लिए पत्नी से मांगे पैसे, न देने पर बेटियों के सामने पेंचकस से ग… – भारत संपर्क| रोहित शर्मा ने झूठ बोला? स्टार स्पोर्ट्स ने दिया भारतीय कप्तान को ये जवाब |… – भारत संपर्क| ईरान से क्या लेता और देता है भारत? दोनों देशों के बीच इतना…- भारत संपर्क| 17 घंटे तक पूरी दुनिया में मची रही हलचल, जानें ईरान के राष्ट्रपति की मौत से जुड़ी हर… – भारत संपर्क| Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग…