Rafa Attack: 48 घंटे में ही इजराइल ने राफा में मचा दी तबाही, बॉर्डर खोलने को भी राजी… – भारत संपर्क

0
Rafa Attack: 48 घंटे में ही इजराइल ने राफा में मचा दी तबाही, बॉर्डर खोलने को भी राजी… – भारत संपर्क
Rafa Attack: 48 घंटे में ही इजराइल ने राफा में मचा दी तबाही, बॉर्डर खोलने को भी राजी नहीं

राफा में रह रहे फिलिस्तीनी

इजराइल सेना ने 7 फरवरी को राफा बॉर्डर को सीज करते हुए राफा में धावा बोल दिया. जिसके बाद घनी आबादी वाले इस इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. राफा में हमले से एक दिन पहले इजराइल ने नागरिकों से सेंट्रल गाजा और दूसरे इलाकों में भागने के आदेश दिए थे. जिसके बाद से हजारों नागरिक राफा से खान यूनिस की तरफ जाते हुए नजर आए हैं. आइये जानते हैं हमले की शुरुआत के बाद से अब तक क्या अहम डेवेलपमेंट हुए हैं.

इजराइल के इस हमले ने पूरी दुनिया में इजराइल के खिलाफ गुस्से को एक बार फिर भड़का दिया है. अमेरिका के शहरों में प्रदर्शन और तेज हो गए हैं. अल-जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 7 मई से अब तक इजराइल के ऑपरेशन में 35 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और करीब 129 नागरिक घायल हुए हैं. वहीं IDF के मुताबिक उसने अपने ऑपरेशन में 30 हमास के लड़ाकों को मार गिराया है.

अमेरिका ने हथियार सप्लाई पर लगाई रोक

राफा हमले से पहले अमेरिकी चिंताओं को नजरअंदाज करने पर बाइडेन ने इजराइल को की जाने वाली हथियारों की सप्लाई पर रोक लगाने की बात कही है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अमेरिका इजराइल को डिफेंस वेपन देना जारी रखेगा जैसे, आयरन डोम, सेफ्टी शील्ड आदि.

राफा बॉर्डर खोलने की अपील

मिस्र की सीमा से लगा राफा क्रॉसिंग पिछले 7 महीनों से गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने का एकमात्र सहारा था. इजराइल सेना द्वारा इसको सीज किए जाने के बाद गाजा में मानवीय मदद के सभी रास्ते बंद हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानव अधिकार संगठनों ने इजराइल से राफा क्रॉसिंग को दोबारा से खोलने की अपील की है.

राफा से भाग रहे फिलिस्तीनी

भीड़भाड़ वाले राफा के पूर्वी इलाके में हमास-इजरायल की लड़ाई तेज होने के बाद तबाही की चेतावनी को देखते हुए हजारों विस्थापित, डरे और थके हुए फिलिस्तीनियों ने एक बार फिर अपना सामान पैक कर राफा से भागना शुरू कर दिया है.

समझौते के लिए काहिरा में बातचीत जारी

राफा में लड़ाई शुरू होने के बीच काहिरा में इजराइल डेलीगेशन और हमास के बीच सीजफायर पर नेगोशिएशन जारी है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन का कहना है कि हमास और इज़राइल युद्धविराम से ज्यादा दूर नहीं हैं और समझौते पर पहुंचने के लिए उन्हें वह सब करना चाहिए जो वे कर सकते हैं.

वेस्ट बैंक में रेड

राफा में हमले की शुरुआत के साथ-साथ इजराइल सेना ने अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी रेड कर कई फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है. बता दें राफा इंवेजन के बाद वेस्टबैंक के इलाकों में इजराइल के खिलाफ विरोध देखने मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अजरबैजान को क्यों कहते हैं ‘धधकती आग की धरती’, जहां से लौट रहे थे ईरान के राष्ट्रपति?… – भारत संपर्क| स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर बनाई रील, ट्रैफिक पुलिस ने भेज दिया 15.5 हजार क… – भारत संपर्क| दो, चार, 5 या 10 नहीं ये 13 सरकारी स्कीम्स कराती हैं गारंटीड…- भारत संपर्क| कासिम सुलेमानी से इब्राहिम रईसी तक…4 साल में ईरान को मिले 5 गहरे जख्म | Ebrahim… – भारत संपर्क| WhatsApp पर फाइल शेयर करने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, आ रहा है ये नया… – भारत संपर्क