सैम पित्रोदा विवाद के बीच अमेरिका में बैठी एक महिला नेता ने की नस्लीय टिप्पणी | new… – भारत संपर्क

0
सैम पित्रोदा विवाद के बीच अमेरिका में बैठी एक महिला नेता ने की नस्लीय टिप्पणी | new… – भारत संपर्क
सैम पित्रोदा विवाद के बीच अमेरिका में बैठी एक महिला नेता ने की नस्लीय टिप्पणी

सैम पित्रोदा और कैथी होचुल

हाल ही में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा के एक बयान पर विवाद बढ़ गया. इस विवाद को कांग्रेस विरोधियों द्वारा नस्लीय टिप्पणी बताया जा रहा है. अब ऐसा ही एक और मामला अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क से सामने आया है. जहां न्यूयॉर्क शहर की गवर्नर कैथी होचुल ने ‘ब्लैक चाइल्ड’ बोलकर नस्लीय टिप्पणी की है.

सोमवार को वंचित समुदायों के लिए तकनीकी नौकरियों के दरवाजे खोलने को लेकर कैलिफोर्निया में एक सम्मेलन हो रहा था. जिसमें बोलते हुए न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, “इनर सिटी (Bronx) में रहने वाले ब्लैक चाइल्ड यह भी नहीं जानते कि कंप्यूटर शब्द क्या है?”

ये भी पढ़ें

बयान पर हुआ विवाद

उनके बयान के बाद उनका मजाक उड़ाया जाने लगा है. कई लोगों ने उनको बाइगोट्री कहा है. इसके अलावा ब्रोंक्स की डेमोक्रेट अमांडा सेप्टिमो ने उनकी इस टिप्पणी को हानिकारक, गलत और भयावह बताया है.

बयान पर मांगनी पड़ी माफी

कैथी होचुल के बयान के बाद उनको नेताओं और लोगों ने कट्टर करार दिया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने माफी मांगी है. होचुल अपने बयान में कहा, “मैंने गलत बोला और मुझे इसका अफसोस है. निश्चित रूप से ब्रोंक्स में काले बच्चे नहीं जानते हैं कि कंप्यूटर क्या है, समस्या यह है कि AI जैसे उभरती तकनीक में हाई-पेयिंग जॉब के लिए उनके पास तक जरूरी नॉलेज नहीं पहुंच पाती है.

सैम पित्रोदा का इस्तीफा मंजूर

सैम पित्रोदा की नस्लीय टिप्पणी के बाद भारत में उनका कड़ा विरोध देखने मिला है जिसके बाद उन्हें उनके पद से हटा लिया गया है. जयराम रमेश ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा, “पित्रोदा के इस्तीफे को कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है.

बता दें सैम ने अंग्रेज़ी न्यूज पेपर स्टेट्समैन को दिए इंटरव्यू में उत्तर भारत के लोगों की तुलना गोरों, पूर्व में रहने वाले लोगों की तुलना चाइनीज़, पश्चिम में रहने वालों की तुलना अरब और दक्षिण भारत में रहने वालों की तुलना अफ़्रीकियों से की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कासिम सुलेमानी से इब्राहिम रईसी तक…4 साल में ईरान को मिले 5 गहरे जख्म | Ebrahim… – भारत संपर्क| क्या 4 जून के बाद शेयर बाजार तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, PM मोदी…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे कहीं अपनी ही ‘कमजोरी’ तो नहीं? | iran president… – भारत संपर्क| सिंधिया परिवार की विलक्षण जोड़ी… माधव भी गए और अब माधवी भी | Scindia fami… – भारत संपर्क| ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क