Pakistan Election: नवाज जरदारी साथ मिलकर देंगे इमरान को झटका, PAK में नए गठबंधन की… – भारत संपर्क

0
Pakistan Election: नवाज जरदारी साथ मिलकर देंगे इमरान को झटका, PAK में नए गठबंधन की… – भारत संपर्क
Pakistan Election: नवाज-जरदारी साथ मिलकर देंगे इमरान को झटका, PAK में नए गठबंधन की तैयारी

इमरान खान और नवाज शरीफ

Pakistan Election Result 2024: पाकिस्तान चुनाव में वोटों की गिनती अभी भी जारी है. पाकिस्तान की कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा छूती हुई नहीं दिख रही. इसी बीच खबर है कि पाकिस्तान में सरकर बनाने को लेकर नवाज शरीफ की पार्टी PML-N और PPP के गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है. खबर है कि पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ द्वारा पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), केंद्र और पंजाब में गठबंधन सरकार बनाने पर सहमत हो गए हैं.

नवाज शरीफ और जरदारी की बैठक

सरकार बनाने को लेकर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं की लाहौर में बैठक चल रही है. सूत्रों ने दावा किया है कि जरदारी और शहबाज पंजाब और केंद्र में सरकार बनाने पर सहमत हुए हैं और बैठक में सत्ता-बंटवारे के फार्मूले के संबंध में बातचीत चल रही है. किसे-किसे कौन सा पद मिलेगा, दोनों पार्टियां आगे चलकर कैसे काम करेंगी, बैठक में इन बातों पर चर्चा चल रही है.

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी के घर पर शहबाज ने पीपीपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है. पार्टी सूत्रों से पता चला है कि शहबाज ने जरदारी के साथ भविष्य में सरकार गठन पर चर्चा की और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ का संदेश पार्टी नेताओं तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें

PTI के नेता भी जुटे

इमरान समर्थित नेताओं ने अभी तक सबसे ज्यादा करीब 100 सीटें जीती हैं. लेकिन सरकार बनाने के लिए बहुमत से वे दूर हैं. खबरों की मानें तो पार्टी के नेता इमरान खान से जेल में मुलाकात कर सकते हैं. इमरान खान ने पाकिस्तान की आवाम को जेल से एक ऑडियो संदेश भेजकर शुक्रिया अदा किया है. इस संदेश में इमरान ने कहा, “आवाम ने मुझे जीताकर ब्रिटेन का प्लान फैल कर दिया”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे |…| एक्सपोर्टिड मसालों पर सख्त हुई सरकार, जारी की ये गाइडनाइन |…- भारत संपर्क| बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC में अरेस्ट वारंट की मांग पर भड़के जो बाइडेन, कहा… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का…- भारत संपर्क| Khargone: छात्र को मारा, जंगल में दफनाया… शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग … – भारत संपर्क