Pakistan Election Result 2024: मरियम नवाज, शहबाज शरीफ, जरदारी…पाकिस्तान चुनाव में… – भारत संपर्क

0
Pakistan Election Result 2024: मरियम नवाज, शहबाज शरीफ, जरदारी…पाकिस्तान चुनाव में… – भारत संपर्क
Pakistan Election Result 2024: मरियम नवाज, शहबाज शरीफ, जरदारी...पाकिस्तान चुनाव में कैसा रहा VIP नेताओं का प्रदर्शन?

मरियम नवाज-शहबाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी

पाकिस्तान में आम चुनावों के लिए 8 फरवरी को डाले गए वोटों की गिनती जारी है. अधिकतर सीटों के नतीजे आ चुके हैं. पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों की नजरें इस बात पर हैं कि क्या पाकिस्तान में इस बार कुछ ऐसा होगा जो इतिहास में कभी नहीं हुआ. इस सियासी उठा-पठक के बीच यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि संभावित ऐतिहासिक सरकार कैसे बनेगी, लेकिन कुछ हाई-प्रोफाइल नेताओं का इस चुनाव में प्रदर्शन कैसा रहा वो आपको बताते हैं.

मरियम नवाज शरीफ NA-119

पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज ने 83,855 वोटों के साथ अपनी पहली नेशनल असेंबली सीट जीत गई हैं. उन्होंने पीटीआई समर्थित शहजाद फारूक को 15,479 वोटों से हराया है.

शहबाज शरीफ ने भी दर्ज की जीत

पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लाहौर NA-123 सीट पर 63,953 वोटों के साथ आसान जीत हासिल की है. जबकि पीटीआई समर्थित अफजल अजीम पहत 48,486 वोटों के साथ उपविजेता रहे.

ये भी पढ़ें

हमजा शहबाज की भी जीत

शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज ने पीटीआई समर्थित आलिया हमजा मलिक को उनके 100,803 वोटों के मुकाबले 105,960 वोटों से हराकर लाहौर में शरीफ परिवार की जीत में इजाफा किया.

गोहर अली खान

PTI पार्टी के चेयरमेन और इमरान खान के करीबी गोहर अली खान ने बुनेर सीट से 110,023 वोटों के साथ जीत हासिल की है. बुनेर सीट पर एएनपी के अब्दुल रऊफ 30,302 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

जैन कुरैशी

जेल में बंद पीटीआई नेता शाह महमूद क़ुरैशी के बेटे ज़ैन क़ुरैशी ने मुल्तान में 126,770 वोटों के साथ आसान जीत हासिल की है. उन्होंने नवाज शरीफ की पार्टी के जावेद अख्तर को 76,758 वोटों से हराया है.

जमात-ए-इस्लामी को लगा झटका

जमात-ए-इस्लामी प्रमुख सिराजुल हक को NA-6 लोअर डिर में पीटीआई समर्थित मुहम्मद बशीर खान के खिलाफ 56,538 वोटों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मुहम्मद बशीर खान को 81,060 वोट मिले हैं.

सिंध में PPP का दबदबा बरकार

बिलावल भुट्टो जरदारी की बड़ी जीत साथ PPP ने सिंध में अपना गढ़ बरकरार रखा है. उन्होंने NA-196 में 85,370 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है. जबकि JUI-P के नासिर महमूद 34,449 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

आसिफ अली जरदारी

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को शहीद बेनजीराबाद में 146,989 वोटों के साथ भारी जीत मिली, जबकि पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार सरदार शेर मुहम्मद रिंद बलूच 51,916 वोटों के साथ उपविजेता रहे. असिफ की जीत पहले से ही तय मानी जा रही है.

महेश कुमार मलानी

PPP-P के महेश कुमार मलानी पर सब की निगाहें थी. मलानी ने थारपारकर II में आसान जीत हासिल की है, वे पहले गैर-मुस्लिम MP हैं जो जनरल सीट से जीते हैं. उन्होंने ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अरबाब गुलाम रहीम पर 132,061 वोटों से जीत हासिल की, जिनको 113,346 मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे |…| एक्सपोर्टिड मसालों पर सख्त हुई सरकार, जारी की ये गाइडनाइन |…- भारत संपर्क| बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC में अरेस्ट वारंट की मांग पर भड़के जो बाइडेन, कहा… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का…- भारत संपर्क| Khargone: छात्र को मारा, जंगल में दफनाया… शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग … – भारत संपर्क