मेट गाला तक पहुंची अमेरिका में प्रो फिलिस्तीन प्रदर्शनों की आंच, दर्जनों को किया गया… – भारत संपर्क

0
मेट गाला तक पहुंची अमेरिका में प्रो फिलिस्तीन प्रदर्शनों की आंच, दर्जनों को किया गया… – भारत संपर्क
मेट गाला तक पहुंची अमेरिका में प्रो-फिलिस्तीन प्रदर्शनों की आंच, दर्जनों को किया गया गिरफ्तार

मेट गाला में फिलिस्तीनी विरोध/AFP

अमेरिका में फिलिस्तीन समर्थित प्रदर्शन दिन बा दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी के कैंपस से शुरू हुए ये प्रदर्शन अब सड़कों और दूसरे कार्यक्रमों में भी फैल रहे हैं. सोमवार को प्रो-फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने न्यूयोर्क में हो रहे मेट गाला के आयोजन को बाधित करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

प्रदर्शनकारियों ने उस वक्त मार्च करना शुरू किया जब मशहूर हस्तियां न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में मेट गाला के फंडरेजिंग इवेंट में शामिल हो रहे थे. प्रदर्शनकारियों के हाथों में “गाजा में बम गिराए जाने पर नो मेट गाला” जैसे बैनर थे, इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने नारे-बाजी और स्मोग बम भी फैके हैं.

ये भी पढ़ें

कितने लोगों को लिया हिरासत में?

एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में 27 लोगों को हिरासत में लिया है. अभी तक हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. गाजा में इजरायल-हमास युद्ध के खिलाफ अमेरिका के प्रमुख विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में चल रहे प्रदर्शनों के बीच सोमवार रात को ये विरोध प्रदर्शन हुआ. बता दें अप्रैल से अब तक 2,400 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

“आजादी के बिना कोई जशन नहीं”

प्रदर्शनों की वजह से NYPD ने मेट गाला के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए थे जिनको प्रदर्शनकारियों ने तोड़ने की कोशिश की और पुलिस के साथ उनकी झड़पे भी हुई है. मेटा का विरोध करने वाले लोग नारा लगा रहा थे No Celebration Without Liberation (आजादी के बिना कोई जशन नहीं).

राफा में ऑपरेशन की शुरूआत

राफा में इजराइल की कार्रावाई के विरोध में दुनिया भर में उसके खिलाफ प्रदर्शन बढ़ रहे हैं. इजराइल का राफा इंवेजन प्लान उस वक्त आगे बढ़ रहा है जब हमास मिस्र और कतर की मध्यस्थता से संघर्ष विराम समझौते पर सहमत हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से- भारत संपर्क| इब्राहिम रईसी के करीबी रहे मोखबर चलाएंगे ईरान की सरकार, 50 दिन में होंगे राष्ट्रपति… – भारत संपर्क| Mumbai Voting: वोट डालने पहुंचीं गौहर खान क्यों भड़क गईं? सामने आया ऐसा वीडियो |… – भारत संपर्क| HDFC, एक्सिस बैंक या SBI, सीनियर सिटीजन को कौन करा रहा सबसे…- भारत संपर्क| Raigarh News: सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार…आफिस से लैपटॉप, बाइक…- भारत संपर्क