शपथ लेते ही युद्ध भड़काएंगे पुतिन, परमाणु धमकी से टेंशन में NATO…क्या जिनपिंग… – भारत संपर्क

0
शपथ लेते ही युद्ध भड़काएंगे पुतिन, परमाणु धमकी से टेंशन में NATO…क्या जिनपिंग… – भारत संपर्क
शपथ लेते ही युद्ध भड़काएंगे पुतिन, परमाणु धमकी से टेंशन में NATO...क्या जिनपिंग बचाएंगे जान?

यूक्रेन रूस युद्ध

रूस-यूक्रेन जंग के बाद भी 87 फीसद वोट हासिल कर व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति पद को संभाल लिया है. आज उनकी शपथ का दिन है, और शपथ से ठीक पहले पुतिन ने दुनिया को डराने वाला ऐलान कर दिया है और माना जा रहा है शपथ लेते ही पुतिन अपने खौफनाक प्लान को अंजाम देंगे. TASS न्यूज के मुताबिक, जंग के बीच रूस अपने टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन की ड्रिल करेगा. इस ड्रिल में टैक्टिल (छोटे) न्यूक्लियर हथियार शामिल किए जाएंगे, जो किसी बड़े विनाश की जगह दुशमन के चुने हुए ठिकानों को निशाना बनाते हैं. क्रेमलिन के बयान में कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सेना को इस ड्रिल के आदेश दिए हैं. रूस में ये घटनाक्रम ऐसे वक्त में हो रहा है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग यूरोप के दौरे पर हैं.

रूस का ये फैसला नाटो और फ्रांस के सैनिकों को सीधे तौर पर जंग में शामिल होने के संकेतों के बीच आया है. हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को मदद देने वाला प्रस्ताव पास किया है. वहीं नाटो और यूरोपियन यूनियन यूक्रेन को जंग में मदद के लिए सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता दे रहे हैं. जिसको लेकर रूस कई बार चेतावनी दे चुका है. इसके बीच अब रूस ने पश्चिमी देशों को अपनी न्यूक्लियर ड्रिल की धमकी दे डाली है.

क्या होते हैं टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन?

टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन एक तरह के खास न्यूक्लियर हथियार होते हैं. ये समान्य की तुलना में कम विनाशकारी होते हैं. इनका उपयोग युद्ध के मैदान में या सीमित हमले के लिए किया जाता है. BBC के मुताबिक यूक्रेनी सैन्य खुफिया प्रवक्ता ने इस एलान को खारिज कर ‘परमाणु ब्लैकमेल’ बताया है.

ये भी पढ़ें

रूस की धमकी से दुनिया में डर

TASS की रिपोर्ट बाहर आते ही यूरोपियन यूनियन और पश्चिमी संगठनों रूस की इस ड्रिल पर चिंता जताई है. नाटो प्रवक्ता फराह दखलल्लाह ने इसे ‘खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना’ बताया और कहा कि नाटो पूरी स्थिति को लेकर सतर्क है.

चीन से शांति की उम्मीद

सोमवार को पेरिस में राष्ट्रपति मैक्रों और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई. जिसके बाद यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति शी रूस के ‘गैर-जिम्मेदार’ परमाणु खतरों को कम करने में मदद करेंगे. बता दें कि चीन के रूस के साथ अच्छे संबंध और यूक्रेन रूस संकट को फैलने से रोकने में चीन एक अहम भूमिका निभा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से- भारत संपर्क| इब्राहिम रईसी के करीबी रहे मोखबर चलाएंगे ईरान की सरकार, 50 दिन में होंगे राष्ट्रपति… – भारत संपर्क| Mumbai Voting: वोट डालने पहुंचीं गौहर खान क्यों भड़क गईं? सामने आया ऐसा वीडियो |… – भारत संपर्क| HDFC, एक्सिस बैंक या SBI, सीनियर सिटीजन को कौन करा रहा सबसे…- भारत संपर्क| Raigarh News: सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार…आफिस से लैपटॉप, बाइक…- भारत संपर्क