‘मुहम्मद गोरी महमूद गजनवी के युग से शुरू हुई समस्याएं…’ BJP को जिताने की … – भारत संपर्क

0
‘मुहम्मद गोरी महमूद गजनवी के युग से शुरू हुई समस्याएं…’ BJP को जिताने की … – भारत संपर्क

सिंधिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करतीं उमा भारती. Image Credit source: Facebook
‘मुहम्मद गोरी और महमूद गजनवी के युग से शुरू हुई समस्याओं’ से निपटने के लिए अगले 30 वर्षों तक भाजपा को वोट देकर सत्ता में रखें. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार को लोगों से ये अपील कीं. वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर में भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में एक रैली में बोल रही थीं. उमा भारती ने कहा कि यह देश इतनी जल्दी ठीक होने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि आपको (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी को बहुत समय देना होगा, क्योंकि देश को परेशान करने वाली समस्याओं की जड़ें बहुत गहरी हैं. ये समस्याएं मोहम्मद गोरी के समय की हैं. ये महमूद गजनवी के समय के हैं, ये ब्रिटिश काल के हैं.
उन्होंने कहा, मुगल और अंग्रेज चले गए, लेकिन 1947 के बाद उनके उत्तराधिकारी बने कांग्रेस नेताओं ने अपनी विशेषताएं साझा कीं. उन्होंने कहा, ”शुरुआती दौर में (आजादी के बाद) जब अम्मा (राजमाता विजया राजे सिंधिया) ने कांग्रेस छोड़ी थी, तब जो कांग्रेस नेता आए थे. उनमें मुगलों और अंग्रेजों के लक्षण थे. इन सबका परिणाम देश भुगत रहा है और ठीक करना है हजारों सालों से चली आ रही समस्याओं के लिए भाजपा को केंद्र में कम से कम 25-30 साल चाहिए.”
ये भी पढ़ें

PM ने ‘भारतीय’ होने का गौरव पैदा किया

भाजपा नेता ने कहा कि भारत के लिए मोदी का सबसे बड़ा योगदान यह है कि उन्होंने लोगों में ‘भारतीय’ होने का गौरव पैदा किया, क्योंकि देश को अब दुनिया में हर जगह सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम देश में एक मंदिर का निर्माण किया गया था और उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं थी. उन्होंने कहा कि भगवान राम आ गए हैं (अयोध्या में मंदिर के अभिषेक के साथ) और “अब राम राज आएगा”.
उमा भारती से दिल का रिश्ता

भाजपा नेता ने कहा, “मोदी इसे अकेले नहीं कर सकते और उन्हें सहयोगियों की मदद की आवश्यकता होगी, जैसे राम को मदद की जरूरत थी” हनुमान, लक्ष्मण, गुरु वशिष्ठ और अन्य की.” इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरी आजीअम्मा राजमाता विजयाराजे सिंधिया और उमा भारती का दिल का रिश्ता था. उनका युग-युगांतर का रिश्ता था. इसलिए मैं कहता हूं कि मेरी चार बुआएं नहीं बल्कि पांच बुआएं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहित शर्मा ने झूठ बोला? स्टार स्पोर्ट्स ने दिया भारतीय कप्तान को ये जवाब |… – भारत संपर्क| ईरान से क्या लेता और देता है भारत? दोनों देशों के बीच इतना…- भारत संपर्क| 17 घंटे तक पूरी दुनिया में मची रही हलचल, जानें ईरान के राष्ट्रपति की मौत से जुड़ी हर… – भारत संपर्क| Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग…| अजरबैजान को क्यों कहते हैं ‘धधकती आग की धरती’, जहां से लौट रहे थे ईरान के राष्ट्रपति?… – भारत संपर्क