एग्जाम में टॉप, प्रैक्टिकल में जीरो… चुनावी रंजिश में टीचर ने छात्रा को क… – भारत संपर्क

0
एग्जाम में टॉप, प्रैक्टिकल में जीरो… चुनावी रंजिश में टीचर ने छात्रा को क… – भारत संपर्क

छात्रा ने कलेक्टर से मिलकर की शिकायत.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शिक्षा में राजनीति किस कदर हावी है, इसकी एक बानगी कक्षा 8वीं की छात्रा का आया परीक्षा परिणाम बयां कर रहा है. छात्रा पास होते हुए भी फेल है, जिसकी वजह छात्रा को एक विषय के प्रोजेक्ट में एक नंबर मिला है. ऐसे में शिक्षा विभाग DPC ने विद्यालय कर्मियों की त्रुटि मानते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं छात्रा को पास होने का भरोषा देते हुए त्रुटि सुधार की बात की है.
पूरा मामला सीधी जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर स्थित खुटेली शासकीय विद्यालय का है, जहां कक्षा आठ की छात्रा अंकिता यादव के आए परीक्षा परिणाम ने घरवालों से लेकर उसे भी चौका दिया. छात्रा अंकिता बोर्ड लिखित परीक्षा में तो पास है, लेकिन सामाजिक विज्ञान बिषय के प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट में विद्यालय कर्मियों द्वारा एक नंबर दिया गया है, जिस वजह से छात्रा अंकित यादव पास होते हुए भी फेल हो गई. छात्रा की मानें तो परिवारीजनों के साथ विद्यालय कर्मियों की चुनावी रंजिश है, जिसका शिकार मुझे बनाया गया है. मनमाने तरीके से मुझे एक नंबर देकर फेल कर दिया गया है.
चुनावी रंजिश में लिया बदला
छात्रा ने बताया कि मेरे साथ कुछ टीचरों ने बदला लिया है, जिसका कारण चुनावी रंजिश है. मामले को लेकर स्कूल से लेकर खंड शिक्षा अधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के DPC राजेश तिवारी ने संकुल प्राचार्य को विद्यालय कर्मियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस और छात्रा के परिवारीजनों को लिखित में प्रोजेक्ट के नंबर उपलब्ध कराने कहा.
फेल करने वालों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
DPC राजेश तिवारी ने बताया कि छात्रा को सामाजिक विज्ञान के प्रोजेक्ट में 18 नंबर मिले हैं, लेकिन विभागीय त्रुटि के कारण एक नंबर मिला है, जिसे पोर्टल खुलते ही तत्काल सुधार कर लिया जाएगा. साथ ही ऐसी लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ भी कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- राज कुमार/सीधी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कासिम सुलेमानी से इब्राहिम रईसी तक…4 साल में ईरान को मिले 5 गहरे जख्म | Ebrahim… – भारत संपर्क| क्या 4 जून के बाद शेयर बाजार तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, PM मोदी…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे कहीं अपनी ही ‘कमजोरी’ तो नहीं? | iran president… – भारत संपर्क| सिंधिया परिवार की विलक्षण जोड़ी… माधव भी गए और अब माधवी भी | Scindia fami… – भारत संपर्क| ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क