लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी खजाने में लगी सेंध, 23 हजार करोड़…- भारत संपर्क

0
लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी खजाने में लगी सेंध, 23 हजार करोड़…- भारत संपर्क
लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी खजाने में लगी सेंध, 23 हजार करोड़ घटी दौलत

लगातार दूसरे देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है.

कच्चे तेल में तेजी और रुपए में गिरावट की वजह से देश के फॉरेक्स रिजर्व में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि दो हफ्तों में कुल गिरावट 8 बिलियन डॉलर से ज्यादा की हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर फॉरेन करेंसी असेट्स में भी अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. इसके विपरीत गोल्ड रिजर्व में इजाफा हुआ है. इससे पहले लगातार 7 हफ्तों तक विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई थी. जिसकी वजह से देश विदेशी मुद्रा भंडार 648 अरब डॉलर से ज्यादा हो गया था. उम्मीद की जा रही थी कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 650 अरब डॉलर के लेवल को पार कर जाएगा. ऐसा नहीं हो सका. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से देश के विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर किस तरह के आंकड़ें पेश किए हैं.

देश के ​फॉरेक्स रिजर्व में गिरावट

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 2.28 अरब डॉलर यानी 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा घटकर 640.33 अरब डॉलर रहा. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले कारोबारी सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार, विगत कई सप्ताह तक बढ़ने के बाद, 5.40 अरब डॉलर घटकर 643.16 अरब पर पहुंच गया था. यह पांच अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 648.56 अरब डॉलर के नए लाइफ टाइम लेवल पर भी आ गया था. उम्मीद की जा रही थी कि ये आंकड़ा 650 अरब डॉलर को पार कर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

दो हफ्तों में कितना नुकसान

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान फॉरेक्स रिजर्व में 8.23 डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है. अगर इसे भारत रुपए में कैलकुलेट करें तो आंकड़ा 63 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बैठ रहा है. जिसकी वजह से देश का फॉरेक्स 640 अरब डॉलर पर आ गया है. जबकि दो हफ्ते पहले लगाताार 7 हफ्तों तक देश के विदेश मुद्रा भंडार में इजाफा ही देखने को मिला था. जिसकी वजह से देश के फॉरेक्स रिजर्व में 32 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में फॉरेक्स रिजर्व में फिर से इजाफा देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें

करेंसी असेट्स में भी गिरावट

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाले फॉरेन करेंसी असेट्स में भी ठीकठाक गिरावट देखने को मिली है. आंकढ़ों के अनुसार करेंसी असेट्स में 3.79 अरब डॉलर यानी करीब 32 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद करेंसी असेट्स घटकर 560.86 अरब डॉलर रह गया है. रिजर्व बैंक के अनुसार गोल्ड रिजर्व में अच्छा इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों अनुसार गोल्ड रिजर्व में 1.01 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो कुल 56.81 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि एसडीआर 4.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.03 अरब डॉलर रह गया. वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के पास भारत का रिजर्व डिपॉजिट भी 20 लाख डॉलर घटकर 4.63 अरब डॉलर रह गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाजार की गिरावट में कंपनियों को हुआ भारी नुकसान, LIC, HDFC…- भारत संपर्क| पेंट के स्प्रे से खांसते रहे छात्र, पुलिस ने नहीं की कोई मदद, यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट… – भारत संपर्क| CSK vs RR LIVE, IPL 2024: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों… – भारत संपर्क| PoK में बैकफुट पर सरकार, मुजफ्फराबाद की ओर बढ़ रहा मार्च, इंटरनेट पर लगाई गई रोक |… – भारत संपर्क| एक करोड़ का फंड बनाने के लिए हर महीने करना होगा बस इतना…- भारत संपर्क