‘संदीप माहेश्वरी हाजिर हों…’, विवेक बिंद्रा विवाद में…- भारत संपर्क

0
‘संदीप माहेश्वरी हाजिर हों…’, विवेक बिंद्रा विवाद में…- भारत संपर्क
'संदीप माहेश्वरी हाजिर हों...', विवेक बिंद्रा विवाद में कोर्ट ने फिर जारी किया नोटिस

विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी.

संदीप महेश्वरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विवेक बिंद्रा मामले में कोर्ट ने महेश्वरी को फिर से नोटिस जारी कर दिया है. जो विवाद यूट्यूब शुरू हुआ था, वो अब कानून लड़ाई की शक्ल ले चुका है. डॉ. बिंद्रा की अपील पर फरीदाबाद की कोर्ट ने दोनों पक्षों के खिलाफ पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बोलने पर रोक लगाई थी. लेकिन इस मामले में संदीप महेश्वरी को कोर्ट की आज्ञा की अवहेलना का दोषी पाया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने संदीप महेश्वरी को नोटिस जारी किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कोर्ट ने संदीप महेश्वरी के खिलाफ कौन सा एक्शन लिया है.

कोर्ट ने क्यों जारी किया नोटिस?

फरीदाबाद कोर्ट ने पिछले साल 22 दिसंबर को अपने पहले आदेश में दोनों पक्षों को एक दूसरे के खिलाफ बोलने से मना किया था. उसके बाद 5 फरवरी को कोर्ट ने एक और आदेश इसी संबंध में दिया. जिसमें कोर्ट ने दोनों पक्षों को एक दूसरे के खिलाफ ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह के प्लेटफॉर्म पर बोलने से मना किया था. साथ ही किसी तरह का कैंपेन ना करने का ही हिदायत भी दी थी.

कोर्ट के आदेश के बाद भी संदीप महेश्वरी ने 19 जनवरी और 10 फरवरी को ऑफलाइन बैठक में लोगों से डॉ. विवेक बिंद्रा के खिलाफ बोले ही नहीं बल्कि उनकी इमेज खराब करने का भी प्रयास किया. कोर्ट ने इसी मामले में संदीप महेश्वरी को नोटिस जारी किया है. अब मामले की सुनवाई 28 मई को होगी.

ये भी पढ़ें

पहले भी मिल चुकी है फटकार

ये पहला मौका नहीं है जब कोर्ट से संदीप महेश्वरी को फजीहत उठानी पड़ी है. कोर्ट ने इससे पहले बिंद्रा पर बनाए गए विडियोज को लेकर कोर्ट ने संदीप माहेश्वरी को आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आपराधिक मानहानि का नोटिस जारी किया था. उस समय कोर्ट का मानना था कि संदीप माहेश्वरी के विडियोज की वजह से विवेक बिंद्रा की सोशल इमेज डमैज हुई है.

इस समन को कैंसल कराने के लिए जब संदीप महेश्वरी पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट गए तो वहां पर उन्हें मुंह की खानी पड़ी. अब दोबारा से फरीदाबाद कोर्ट ने संदीप महेश्वरी को नोटिस जारी किया है. जिसमें उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. फरीदाबाद कोर्ट ने 4 अप्रैल विवेक बिंद्रा पर लगाई पाबंदी को हटा दिया था. वहीं संदीप महेश्वरी पर पाबंदी अभी भी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs RR LIVE, IPL 2024: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, दोनों टीमों… – भारत संपर्क| PoK में बैकफुट पर सरकार, मुजफ्फराबाद की ओर बढ़ रहा मार्च, इंटरनेट पर लगाई गई रोक |… – भारत संपर्क| एक करोड़ का फंड बनाने के लिए हर महीने करना होगा बस इतना…- भारत संपर्क| Raigarh News: आरक्षक ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल…- भारत संपर्क| कार से कुचला, चूमा और फिर 9 बार चाकू से किया वार…अमेरिका में ट्रांस वूमेन की… – भारत संपर्क