पिछले साल जिन्होंने नहीं भरा था आईटीआर, क्या अभी भी है उनके…- भारत संपर्क

0
पिछले साल जिन्होंने नहीं भरा था आईटीआर, क्या अभी भी है उनके…- भारत संपर्क

आईटीआर फाइलिंग का समय चल रहा है, जिसकी लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है. अभी तक करोड़ों ऐसे टैक्सपेयर्स हैं, जिन्होंने अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे टैक्सपेयर हैं, जो पिछले साल किसी वजह से आईटीआर फाइल नहीं कर पाए थे. अब सवाल ये है कि क्या उनके पा आईटीआर भरने का ऑप्शन है? अगर है तो उसका क्या तरीका है? और कितने रुपए की पेनाल्टी लगाई जाती है. आज के स्टोरी में इसके अलावा यह भी जानेंगे कि आईटीआर फाइल करने के क्या फायदे होते हैं.

अभी है मौका?

31 दिसंबर की समय सीमा सभी टैक्सपेयर्स पर लागू होती है, जिनमें व्यक्ति, निगम, ऑडिट कराने वाले और ऑडिट नहीं कराने वाले सभी शामिल हैं. आयकर अधिनियम की धारा 234AF के अनुसार, जो व्यक्ति तय तारीख से पहले अपना रिटर्न दाखिल करने में विफल रहते हैं, उन पर देर से दाखिल करने का शुल्क लगाया जाएगा. समय सीमा चूकने वालों के लिए जुर्माना 5,000 रुपये है. हालांकि, जिन टैक्सपेयर्स की कुल आय 5 लाख रुपये से कम है, उन्हें केवल 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. बता दें कि टैक्सपेयर्स के पास पिछले दो साल के आईटीआर को फाइल करने का राइट होता है, जिसे वह जुर्माने के साथ भर सकता है.

आईटीआर भरने के फायदे

जी हां, इनकम टैक्स के जो असेसमेंट ऑर्डर का उपयोग एक वैलिड एड्रेस प्रूफ के रूप में काम करता है. इसमें जो लोग जॉब करते हैं उनके लिए फॉर्म 16 होता है और जो व्यापारी लोग होते हैं उनके लिए आईटीआर ही आय प्रमाण का काम करते हैं. जब भी आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर और आईटीआर ही मायने रखता है. बैंक लोन देनेसे पहले आपके आईटीआर की जांच करते हैं और आईटीआर होने पर आपकी प्रोसेसिंग आसान हो जाती है और आपको आसानी से लोन मिल जाता है.

ये भी पढ़ें

नुकसान में काम की चीज है आईटीआर

ऐसा नहीं है कि आपको कमाई हो रही है तो ही आपको आईटीआर भरना चाहिए. अगर मान लीजिए आपको व्यापार में काफी नुकसान हो रहा है तो भी आपको आईटीआर की आवश्यकता होती है. दरअसल, आईटीआर के जरिए ही आप सरकार को बता पाते हैं कि उन्हें घाटा हुआ है, इसलिए हर स्थिति में इसकी आवश्यकता बढ़ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: अस्पताल में चोरी… भागते चोर को तीमारदारों ने पकड़ा, पिटाई कर थाने तक … – भारत संपर्क| मसालों में केमिकल विवाद के बाद अब बोर्ड ने लिया सख्त फैसला,…- भारत संपर्क| अब आईएमएफ को भी भिखारी लग रहा पाकिस्तान, इस बयान से अटक गई…- भारत संपर्क| सऊदी अरब में मिले इस खतरनाक बीमारी के तीन मामले, एक शख्स की गई जान | saudi arabia… – भारत संपर्क| Rajasthan board will declare 10th or 12th result know details here | राजस्थान…