Salman Khan Firing case: तापी नदी में दूसरी बंदूक भी मिली… सलमान खान के घर में… – भारत संपर्क

0
Salman Khan Firing case: तापी नदी में दूसरी बंदूक भी मिली… सलमान खान के घर में… – भारत संपर्क
Salman Khan Firing case: तापी नदी में दूसरी बंदूक भी मिली... सलमान खान के घर में फायरिंग में हुई थी इस्तेमाल

तापी नदी में सर्च ऑपरेशन की तस्वीर

फिल्म स्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में क्राइम ब्रांच को तापी नदी से एक और बंदूक मिली है. क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में पता चला है कि मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने बंदूक को तापी नदी में फेंक दिया था. जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. इससे पहले सोमवार को भी क्राइम ब्रांच को इसी नदी से पहली बंदूक मिली थी.

शूटर विकी की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच को अब तक 2 बंदूक, 3 मैग्जिन और कुछ बुलेट मिली है. क्राइम ब्रांच को पूछताछ में पता चला है कि शूटर्स ने गुजरात के भुज जाने के समय सूरत में तापी नदी में बंदूक और मैगजीन फेंक दी थी. ये दोनों बंदूकें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों की हैं. इन दोनों बंदूकों का इस्तेमाल सलमान खान के घर पर फायरिंग में हुआ था.

मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द इस मामले में MCOCA लगाने वाली है. जानकारी के मुताबिक MCOCA लगाने के बाद क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए लॉरेंस बिश्नोई की जेल से कस्टडी लेकर मुंबई लाने वाली है. पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपियों के कई बार बैंक में पैसे ट्रांसफर हुए हैं.

मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने बताया है कि उसे सलमान खान के घर पर 10 राउंड फायर करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने चलती बाइक से फाइरिंग करने के चलते 10 राउंड फायर करने का मौका नहीं मिल सका. आरोपियों ने ये भी खुलासा किया कि उसे फायरिंग की ट्रेनिंग बिहार में मिली.

सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में 10 से ज्यादो लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ और लोगों के बयान लिये जाने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूं ही नहीं गिर रहा शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों में खौफ,…- भारत संपर्क| UN में भारत ने किया फिलिस्तीन का सपोर्ट, सदस्यता के पक्ष में किया वोट |… – भारत संपर्क| *breaking jashpur:- एसपी के सामने बाइक में स्टंट कर रहे थे प्रेमी युगल,…- भारत संपर्क| Raigarh News: 10 मई से 15 जुलाई तक रायगढ़ जिला जलाभाव ग्रस्त…- भारत संपर्क| बेल्ट से गला खींचा, बेहोश महिला के साथ किया रेप… न्यूयॉर्क में दर्दनाक घटना |… – भारत संपर्क