राहुल द्रविड़ को ऐसे देखकर कौन कहेगा की ये टीम इंडिया के हेड कोच हैं? वोट ड… – भारत संपर्क

0
राहुल द्रविड़ को ऐसे देखकर कौन कहेगा की ये टीम इंडिया के हेड कोच हैं? वोट ड… – भारत संपर्क

राहुल द्रविड़ ने डाला वोट (Photo: AFP)
बेंगलुरु से राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर पहली नजर में यकीन करना मुश्किल होगा कि ये वही राहुल द्रविड़ हैं जो टीम इंडिया के हेड कोच हैं. राहुल द्रविड़ का ये वीडियो वोट डालने के वक्त का है, जिसमें वो आम आदमी की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का जैसा कद है उसे देखते हुए ये वीडियो भले ही थोड़ा चौंकाता हो लेकिन सच तो ये है कि उन्हें इस तरह की सादगी ही पसंद है. द्रविड़ पहले भी अपनी ऐसी तस्वीरों के जरिए फैंस का दिल जीत चुके हैं.
राहुल द्रविड़ हाफ टी-शर्ट और नीकर पहने बेंगलुरु में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने बगैर ये जताए कि कितने स्पेशल या खास हैं, किसी आम आदमी की तरह ही अपनी वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की. उन्होंने हर वोटर की तरह लाइन में खड़े होकर अपना मतदान किया. इस बीच गौर करने करने वाली ये भी रही कि आस-पास खड़े दूसरे वोटर्स भी ये जानकर कि वो राहुल द्रविड़ हैं, उनके आगे भीड़ जमाते या किसी तरीके से उन्हें परेशान करते नहीं दिखे.
ये भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ ने फिर जीता सादगी से दिल
वोट डालते वक्त लाइन में खड़े राहुल द्रविड़ की ऐसी ही पिक्चर पहले ही नजर आ चुकी है, जिसमें वो अपनी सादगी से दिल जीतते दिखे हैं. कई बार वो अपने बच्चों के स्कूल में भी कुछ चीजों के लिए लाइन में लगे दिखे हैं. मतलब उन्होंने पब्लिक प्लेस पर कभी ये जताने की कोशिश नहीं कि वो कितने बड़े क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने अपने स्टारडम को साइड में रखकर हमेशा अपना काम किया.

#WATCH | Rahul Dravid casts his vote in Karnataka’s Bengaluru.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/gZ6Ybairc1
— ANI (@ANI) April 26, 2024

T20 वर्ल्ड कप के मुहिम में जुटेंगे राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ फिलहाल ब्रेक पर हैं क्योंकि IPL का 17वां सीजन खेला जा रहा है. लेकिन, जैसे ही ये सीजन थमेगा और T20 वर्ल्ड कप 2024 की रणभेरी बजेगी, राहुल द्रविड़ का भी काम शुरू हो जाएगा. ब्रेक से वापसी करते हुए वो टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड कप में जीत की रणनीतियां बनाते दिख जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: बारात से लौट रही कार हादसे का शिकार…. कार सवार 4…- भारत संपर्क| अब चीन को भी हो गया है भारत की ताकत का अंदाजा, इस रणनीति के…- भारत संपर्क| कनाडा: निज्जर हत्याकांड में चौथा भारतीय गिरफ्तार, 22 साल के अमरदीप सिंह पर लगे ये… – भारत संपर्क| गांजा और मवेशी तस्करी करने वाला अंतर राज्यीय गिरोह पकडाया,…- भारत संपर्क| PoK में बिजली आटे पर बवाल, पुलिस जनता में संघर्ष, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, की… – भारत संपर्क