नाव पर मजे कर रहा था शख्स नीचे से अचानक निकला समंदर का ‘दैत्य’, मुंह में थे हजारों…

0
नाव पर मजे कर रहा था शख्स नीचे से अचानक निकला समंदर का ‘दैत्य’, मुंह में थे हजारों…
नाव पर मजे कर रहा था शख्स नीचे से अचानक निकला समंदर का 'दैत्य', मुंह में थे हजारों दांत

ऑस्ट्रेलिया में दिखी व्हेल शॉर्क Image Credit source: pixabay

समंदर की दुनिया में अपने आप में काफी ज्यादा अजीब है. यहां कई ऐसे अजीबोगरीब जीव है. जिनके बारे में हम लोग अभी तक कुछ नहीं जान पाए हैं. यही कारण है कि जब कभी हमारे समंदर की तल से ये जीव निकलकर बाहर आते हैं तो हम सब हैरान रह जाते हैं. ऐसे जीव केवल वैज्ञानिकों को नहीं कई बार बीच पर मजे करते लोगों को भी दिख जाते हैं. इसी कड़ी में एक जीव इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसका आकार देख शख्स ने फौरन वीडियो बना लिया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा गया.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थॉमस डी’एमिलियो ने समंदर की लहरों के बीच मजे ले रहा था. इसी दौरान उसे थोड़ी तकलीफ महसूस हुई और वो कुछ समय के लिए तट पर चले गए. थोड़ा आराम करने के बाद उन्होंने फिर से मछली पकड़ने का फैसला किया. अब जैसे ही वो अपने नाव को समंदर के बीच ले जा रहे थे तो उनके सामने एक जीव निकलकर बाहर आया. उस जीव को देखते ही उसने अपनी दोस्त टोबी को बुलाया. जिसे देखने के बाद वो काफी ज्यादा डर गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी.

यहां देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें

डी’एमिलियो ने आउटलेट से बात करते हुए कहा कि हमने समंदर के बीच कुछ पक्षियों को उड़ते देखा. इसलिए हम यह देखने के लिए वहां गए कि क्या उनके साथ कोई मैकेरल या ट्यूना होगी लेकिन वो दिखने में बिल्कुल अलग ही लग रही थी. गौर से देखा तो समझ आया कि ये एक तरह की व्हेल शार्क है. इस वीडियो को उन्होंने अपने फेसबुक पर भी शेयर किया.

वीडियो में डी’एमिलियो कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने अभी-अभी एक व्हेल शार्क को छुआ है. जो उनके नाव के बिल्कुल करीब से जाते हुए दिखाई दे रही है. बता दें कि व्हेल शार्क दुनिया में पाई जाने वाली सबसे बड़ी मछली हैं . ये तकरीबन 46 फीट लंबी और अगर इसके वजन की बात की जाए तो इसका वजन लगभग 24,000 पाउंड तक पहुंच सकता है. इस जीव के पास 3,000 से अधिक छोटे दांत हैं. जिससे ये अपना शिकार करती है और मनुष्यों के लिए हानिरहित मानी जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंफोसिस फाउंडर ने बताया प्रॉफिट हासिल करने का फॉर्मूला, ये…- भारत संपर्क| बड़े हमले की साजिश रच रहा चीन, ताइवान ने भी शुरू की तैयारी |… – भारत संपर्क| Raigarh News: महिला की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास…एफटीसी…- भारत संपर्क| लंदन में होगा धोनी के भविष्य पर फैसला? RCB के खिलाफ हार से पहले बोले इज्जत … – भारत संपर्क| 5,676 रुपए के बदले इस बैंक को देना पड़ेगा 1 लाख का जुर्माना,…- भारत संपर्क