Waterfalls Of Bihar: बिहार में मौजूद ये झरने घूमने के लिए हैं बेस्ट, जानें यहां…


बिहार के प्रमुख झरनेImage Credit source: gettyimages
Waterfalls Of Bihar: लोगों के मन में आज भी बिहार को लेकर काफी गलत धारनाएं हैं, इसे आज भी कुछ लोग गरीब राज्य के नाम से ही जानते हैं. इस बात से हटकर देखें तो इस राज्य में आपको कई ऐसी खूबसूरत जगह देखने को मिल जाएगी जिसकी शायद आपने कल्पना भी नहीं की होगी. बिहार में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं जहां पूरे साल टूरिस्ट का आना जाना लगा रहता है.
गर्मियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिहार के इन टूरिस्ट स्पॉट को एक बार जरूर एक्सप्लोर कर लें. गर्मियों के मौसम में आप बिहार के चुनिंदा वाटरफॉल घूम आने का लुत्फ उठा सकते हैं. प्रकृति की गोद में बसे झरनों की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. ऐसा भी हो सकता है कि नेचुरल ब्यूटी को देखकर आपको शायद वहां से लौटकर आने का मन भी न करे. ऊंची ऊंची पहाड़ियों के बीच गिरते झरने की खूबसूरती देखते ही बनती है. पिकनिक से लेकर फैमिली टाइम एंज्वॉय करने के लिए आप इन जगहों पर जा सकते हैं. इस झुलसा देने वाली गर्मी में अगर आप कुछ पल सुकून के तलाश रहे हैं तो एक बार आपको बिहार की सैर जरूर करनी चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको बिहार के कुछ खास झरनों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1.करकटगढ़ वाटरफॉल, बिहार
करकटगढ़ वाटरफॉल छुट्टी मनाने का एक बेहतरीन स्पॉट है. यहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी जा सकते हैं. बिहार के कैमूर जिले से यह सिर्फ 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वाटरफॉल के अलावा पर्यटकों के लिए यहां पर इको पार्क भी बनाया गया है. इसके अलावा यहां पर मगरमच्छों का संरक्षण केंद्र भी है. इस वाटरफॉल में कर्मशा नदी का पानी आता है, 500 फीट की ऊंचाई से गिरती पानी की धारा की खूबसूरती देखते ही बनती है.
2.ककोलत झरना
नवादा में स्थित यह झरना बेहद खास है, भीषण गर्मी के बाद भी यहां का पानी हमेशा ठंडा ही रहता है. 150 फीट की ऊंचाई से गिरते पानी की खूबसूरती देखने लायक होती है. पौराणिक गाथाओं में ऐसी मान्यता है कि ऋषि के श्राप के वजह से यहां राजा सांप में बदल गया था जिसके बाद से वह इस जलप्रपात में आकर रहने लगा था.
3.मंझर कुंड
मंझर कुंड सासाराम मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. झरने के चारों ओर घना जंगल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. पहाड़ की चट्टानों के टेढ़े मेढ़े रास्ते से होते हुए पानी गुजरती है और आगे जाकर धुआं कुंड के जरिए 130 फीट की ऊंचाई से गिरती है. वीकेंड पर आप यहां फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.
4.तिलहर झरना
कैमूर के भभुआ औधोरा मार्ग पर स्थित इस झरने को तिलहर कुंड भी कहा जाता है. ये दुर्गवती नदी के पास स्थित है, चारों ओर विशाल पेड़ों से घिरे होने के कारण ये जगह बहुत ठंडी रहती है. इस झरने का पानी 80 फीट की ऊंचाई से गिरता है. पिकनिक मनाने के लिए ये स्पॉट बेस्ट है.