‘जो मैक्सवेल कर सकते हैं वो विराट नहीं…’ कोहली के स्ट्राइक रेट पर बोले गौ… – भारत संपर्क

0
‘जो मैक्सवेल कर सकते हैं वो विराट नहीं…’ कोहली के स्ट्राइक रेट पर बोले गौ… – भारत संपर्क

गौतम गंभीर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट का बचाव किया. (Photo: PTI)
IPL 2024 में विराट कोहली 61 की औसत से 450 से ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप लिस्ट में सबसे टॉप पर बरकरार हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक भी लगाए हैं. लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. इस सीजन उन्होंने 145 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, जिसे कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स टी20 क्रिकेट के हिसाब से काफी धीमा बता रहे हैं. क्योंकि कई बल्लेबाज 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. अब कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर भी इस बहस में कूद पड़े हैं.
विराट के पक्ष में बोले गंभीर
विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ काफी धीमी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 43 गेंदों में केवल 118 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए थे. हालांकि, पावरप्ले के दौरान 18 गेंद में ही वो 32 पर पहुंच गए थे. लेकिन मिडिल ओवर्स में अगले 19 रन के लिए 25 गेंदें खेली, जिसके बाद उनकी आलोचना होने लगी. अक्सर विराट से झगड़े के कारण सुर्खियों में रहने वाले गौतम गंभीर ने अब स्पोर्ट्सकीड़ा पर दिए एक इंटरव्यू में उनका बचाव किया है. जब उनसे विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हर बल्लेबाज का खेलने का तरीका अलग होता है. खिलाड़ी की स्ट्राइक रेट से ज्यादा टीम की जीत जरूरी है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली अलग तरह के खिलाड़ी हैं. इसलिए जो काम मैक्सवेल कर सकते हैं वो विराट नहीं कर सकते हैं, जो काम विराट कर सकते हैं वो मैक्सवेल नहीं कर सकते.
मुश्किल परिस्थिति में काम आएंगे विराट
गंभीर ने विराट का पक्ष लेते हुए स्ट्राइक रेट को बेतुका बताया. उन्होंने कहा कि अगर टीम जीत रही है तो इसका कोई मतलब नहीं, क्योंकि स्ट्राइक रेट पिच और टीम की परिस्थिति पर निर्भर करता है. उन्होंने आगे कहा कि 100 की स्ट्राइक रेट से भी मैच जीता जा सकता है. लेकिन जब 180 की स्ट्राइक रेट से खेलकर भी टीमें हार जाती हैं, तब कोई सवाल नहीं पूछता. उन्होंने कहा कि टीम में यदि 1 से 8 तक केवल हिटर्स रहेंगे तो 300 रन बनाया जा सकता है, लेकिन वही खिलाड़ी टीम को 30 पर भी ऑल आउट करा सकते हैं. इसलिए उन्होंने टीम में हर तरह के खिलाड़ी को रखने की सलाह दी और कहा जब टीम 30 रन ऑल आउट होने की स्थिति में आएगी तो विराट कोहली जैसे खिलाड़ी मैच बचाएंगे.
ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जहर सेवन करने वाली दूसरी युवती ने भी दम तोड़ा- भारत संपर्क| Raigarh News ड्रिंक एंड ड्राइव : प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की…- भारत संपर्क| बच्चे पैदा नहीं करेंगे अरबपति निखिल कामथ, किसे मिलेगी 28000…- भारत संपर्क| Ground Report: लोगों ने कैमरे पर खोली दरभंगा एम्स की पोल | darbhanga lok…| डूबती नैया को सहारा! आर्थिक मदद देने पर भारत के लिए क्या बोला मालदीव? | india… – भारत संपर्क