T20 क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम करते हैं ध्रुव जुरेल, टीम इंडिया के सेलेक्… – भारत संपर्क

0
T20 क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम करते हैं ध्रुव जुरेल, टीम इंडिया के सेलेक्… – भारत संपर्क

संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल की तारीफ की (Photo: PTI)
संजू सैमसन, IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. ध्रुव जुरेल इस टीम का हिस्सा हैं. दोनों की भूमिका विकेटकीपर बल्लेबाज की है. दोनों ही T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुने जाने के दावेदार हैं. मगर ये जानते हुए भी आगे बढ़कर ध्रुव जुरेल की तारीफ करना, उनके लिए ये कहना कि वो भरोसे वाले खिलाड़ी है, वो T20 क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम करते हैं, संजू सैमसन का कद बढ़ाने वाला है.
एक खिलाड़ी को उसके कप्तान से बेहतर कोई नहीं समझ सकता. और, वो कप्तान अगर संजू सैमसन जैसा सुलझा रहा तो अपने खिलाड़ी के लिए उसकी समझ को लेकर गंभीरता और बढ़ जाती है. अब संजू ने तो एक तरह से ध्रुव जुरेल की वकालत कर ही दी. लेकिन, T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में उनका चुना जाना आखिर में सेलेक्टर्स के फैसलों पर निर्भर करता है.
T20 में सबसे मुश्किल काम करते हैं ध्रुव- संजू
संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल को लेकर पूरी बात क्या कही अब वो जरा जान लीजिए. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा कि फॉर्म आता-जाता रहता है. ध्रुव जुरेल जो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आते हैं वो T20 क्रिकेट में सबसे मुश्किल काम है. वो यंग है पर काफी शांत और एकाग्र हैं. हमने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखा था. संजू ने कहा कि हमारा ध्रुव जुरेल पर पूरा भरोसा है. हमने उन्हें नेट्स पर घंटो अभ्यास करते देखा है. वो बल्लेबाजी का कम्पलीट पैकेज हैं.
ये भी पढ़ें

ध्रुव ने IPL में जड़ी पहली फिफ्टी
ध्रुव जुरेल को लेकर संजू सैमसन ने अपना ये बयान लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 27 अप्रैल को खेले मैच के बाद दिया. इस मुकाबले में ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जो कि उनके IPL करियर की पहली हाफ सेंचुरी रही. इस पारी के दौरान जुरेल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की.
फीनिशर का रोल निभाना चाहता हूं- ध्रुव जुरेल
लखनऊ के खिलाफ राजस्थान के लिए इस दमदार पारी को खेलने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जब भी मौका मिले मैं खेल खत्म करूं. उन्होंने नंबर 5 पर बैटिंग करने को खुद के लिए ऊपर वाले का आशीर्वाद बताया. उन्होंने कहा कि लखनऊ के खिलाफ नंबर 5 पर खेलते हुए मेरा प्रयास था कि मैं आखिर तक टिकूं. मैं बस अपने शॉट्स खेल रहा था, जिससे कि कामयाबी मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ground Report: लोगों ने कैमरे पर खोली दरभंगा एम्स की पोल | darbhanga lok…| डूबती नैया को सहारा! आर्थिक मदद देने पर भारत के लिए क्या बोला मालदीव? | india… – भारत संपर्क| *10th में अमितेश व शुभ तो 12th में स्नेहा रहीं अव्वल, सीबीएसई बोर्ड…- भारत संपर्क| Amethi Lok Sabha Election 2024: महंगाई, बेरोजगारी और मंदिर… अमेठी की इस ल… – भारत संपर्क| आम जनता को राहत, अप्रैल में महंगाई दर घटकर 4.83% पर आई |…- भारत संपर्क