Video: रोहित शर्मा ऋषभ पंत की पतंगबाजी, DC vs MI मैच के बीच दिखा गजब नजारा … – भारत संपर्क

0
Video: रोहित शर्मा ऋषभ पंत की पतंगबाजी, DC vs MI मैच के बीच दिखा गजब नजारा … – भारत संपर्क

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को मैच के बीच पतंग दी. (Photo: PTI)
ऋषभ पंत और रोहित शर्मा के होते हुए क्रिकेट के मैदान पर फन मोमेंट की कमी नहीं हो सकती. स्टंप माइक से अक्सर दोनों ही खिलाड़ियों की मजेदार कमेंट सुनने को मिलते रहते हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच के दौरान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला है. मैच के बीच रोहित और पंत एक पतंग के साथ खेलते दिखे. अब इस वाकये ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दोनों खिलाड़ियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पतंग से खेलते दिखे पंत
IPL 2024 के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने थीं. दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 258 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ईशान किशन और रोहित शर्मा अभी उतरे ही थे कि पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद एक काली पतंग कटकर मैदान पर आ गिरी. बस फिर क्या था, रोहित और पंत को थोड़ा मौज-मस्ती का मौका मिल गया. रोहित पतंग के पीछे गए और इसे उठा लिया. तब तक पंत भी वहां पहुंच गए और फिर रोहित ने इसे दिल्ली के कप्तान के हवाले कर दिया. इसके बाद पंत कुछ सेकेंड्स तक उस कटी पतंग को उड़ाने लगे.
ये भी पढ़ें

Rohit Sharma giving Rishabh Pant the kite – Pant flying it. 😄👌 pic.twitter.com/uqxmmcLBGE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2024

अचानक बाहर से आई पतंग के कारण खेल को थोड़ी देर रोकना पड़ गया. खेल में रुकावट होने के कारण अंपायर तुरंत दौड़कर मैदान पर आए और पतंग अपने साथ लेकर चले गए. इस नजारे को देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पंत के साथ वो भी एंजॉय करने लगे.
टॉप-4 के लिए दिल्ली-मुंबई में ‘जंग’
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच मुंबई इंडियंस 10 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही दिल्ली की टीम 10 मैचों में 5 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका देते हुए पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पहुंच गई है. वहीं मुंबई की टीम 9 मैचों में 3 जीत के साथ नौवें स्थान पर बनी हुई है. इस हार के बाद से मुंबई के लिए प्ले ऑफ का राह और भी मुश्किल हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब आईएमएफ को भी भिखारी लग रहा पाकिस्तान, इस बयान से अटक गई…- भारत संपर्क| सऊदी अरब में मिले इस खतरनाक बीमारी के तीन मामले, एक शख्स की गई जान | saudi arabia… – भारत संपर्क| Rajasthan board will declare 10th or 12th result know details here | राजस्थान…| एक मां ऐसी भी! अपने मरे हुए बच्चे को खुद दफनाया, VIDEO देख रो पड़े लोग | Mother dog…| FD पर मिलेगा 9% तक का रिटर्न, देख लीजिए बैंकों की लिस्ट |…- भारत संपर्क