LSG vs RR: लखनऊ भी राजस्थान को रोकने में नाकाम, संजू सैमसन ने छक्का जड़कर द… – भारत संपर्क

0
LSG vs RR: लखनऊ भी राजस्थान को रोकने में नाकाम, संजू सैमसन ने छक्का जड़कर द… – भारत संपर्क

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया.Image Credit source: AFP
आईपीएल 2024 सीजन की सबसे ताकतवर टीम साबित हो रही राजस्थान रॉयल्स ने अपना दमखम बरकरार रखा है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने सीजन के अपने 9वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके ही घर में 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही राजस्थान की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की हो गई. लखनऊ से मिले 197 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने सैमसन और ध्रुव जुरेल की जबरदस्त शतकीय साझेदारी के दम पर हासिल कर लिया और सीजन में 8वीं जीत दर्ज की. कप्तान सैमसन ने एक बेहतरीन छक्के के साथ फिनिशिंग टच लगाया.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार 27 अप्रैल की शाम एक ऐसा मैच दिखा, जो IPL 2024 के पिछले करीब चार-पांच दिनों में खेले गए मुकाबलों से एकदम अलग साबित हुआ. इस मुकाबले से पहले लगातार 5 मैचों में दोनों पारियों में 200 से ज्यादा रन बने और जमकर छक्के-चौके लगे, लेकिन इकाना स्टेडियम में इस सीजन में 200 रनों के स्कोर का इंतजार इस बार भी खत्म नहीं हुआ.
राहुल-हुड्डा को छोड़कर सब फेल
लखनऊ को उसके होम ग्राउंड में हराना आसान काम नहीं रहा है क्योंकि टीम अपनी दमदार गेंदबाजी की बदौलत छोटे स्कोर भी डिफेंड करने में सफल रही थी. लेकिन पिछले कुछ मैचों में उसका ये सिलसिला पूरी तरह से टूट गया. इस मैच में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही थी और 2 ओवरों में 11 रन तक ही क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टोइनिस आउट हो गए थे. यहां से कप्तान केएल राहुल (76) और दीपक हुड्डा (50) ने बेहतरीन वापसी कराई. दोनों ने मिलकर 115 रनों की साझेदारी की.
राहुल ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि हुड्डा ने भी 30 गेंदों में इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी लगाई. हालांकि इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका. निकोलस पूरन की नाकामी लखनऊ के लिए असली परेशानी साबित हुई, जो सिर्फ 11 रन बना सके. राहुल के आउट होने के बाद आखिरी 16 गेंदों में सिर्फ 23 रन बने. सबसे ज्यादा हैरानी की बात जो रही और शायद लखनऊ की हार की वजह भी बनी, वो थे पूरी पारी में लगे सिर्फ 2 छक्के, जो राहुल के बल्ले से निकले.
सैमसन-जुरेल की लाजवाब पार्टनरशिप
राजस्थान के लिए जॉस बटलर (34) और यशस्वी जायसवाल (24) ने तेज शुरुआत की, जिसने टीम के लिए अच्छी बुनियाद तैयार की. हालांकि पावरप्ले के अंत में 3 गेंदों के अंदर ही बटलर और जायसवाल आउट हो गए. वहीं इस सीजन में जोरदार शुरुआत करने वाले रियान पराग भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और इस तरह 9वें ओवर में ही 78 रन तक राजस्थान के 3 विकेट गिर गए थे. लखनऊ के गेंदबाज लगाम कसने लगे थे. यहां से कप्तान सैमसन (71 नाबाद) ने पारी को संभाला और उन्हें साथ मिला ध्रुव जुरेल (52 नाबाद) का, जो इस सीजन में कुछ खास नहीं कर सके थे.
दोनों की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन उन्होंने विकेट पर टिकने में भलाई समझी. फिर जुरेल ने हाथ खोलने शुरू किए और कुछ बाउंड्री बटोरी. फिर धीरे-धीरे सैमसन ने भी अपनी ताकत दिखाई. हालांकि इस दौरान यश ठाकुर ने सैमसन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया और इसका फायदा राजस्थान ने उठाया. सैमसन ने 28 गेंदों में अर्धशतक जमाया, जबकि जुरेल ने 31 गेंदों में अपनी पहली आईपीएल फिफ्टी जमाई. दोनों ने 121 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर 19वें ओवर में राजस्थान को जीत दिलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश का ट्रेनर फाइटर जेट क्रैश, नदी में गिरा, एयर फोर्स के एक पायलट की मौत |… – भारत संपर्क| Gurucharan Singh Missing Case : 10 बैंक अकाउंट, एक से ज्यादा ईमेल, गुरुचरण सिंह… – भारत संपर्क| कच्चे तेल में इजाफे के पीछे अमेरिका और चीन, क्या फिर बदल…- भारत संपर्क| उत्तराखंड में आया सैलाब, बंगाल में छाए घने बादल, UP में बारिश… जानें अन्य… – भारत संपर्क| भारत के चुनावों में हमारा दखल नहीं, अमेरिका ने रूस के आरोपों को किया खारिज | US… – भारत संपर्क