IPL में जमकर पिटाई, फिर भी जहीर खान ने इस गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप टीम में… – भारत संपर्क

0
IPL में जमकर पिटाई, फिर भी जहीर खान ने इस गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप टीम में… – भारत संपर्क

जहीर खान ने RCB के गेंदबाज यश दयाल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना है. (Photo: PTI)

BCCI अब से कुछ ही दिनों में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर देगी. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए नए सफर का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा. IPL 2024 के आधार पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय टीम के लिए अपना सुझाव दे रहे हैं. अभी तक बल्लेबाजों और विकेटकीपर्स को लेकर बहुत चर्चा हुई है, लेकिन गेंदबाजों पर ज्यादा सुझाव देखने को नहीं मिले हैं. इस बीच 2011 वर्ल्ड कप विनर जहीर खान ने एक ऐसे गेंदबाज को टीम में रखने की सलाह दी है, जिसके बारे में जानकर किसी का भी सिर चकरा जाएगा.
जहीर की टीम में RCB का गेंदबाज
टी20 वर्ल्ड कप के लिए वैसे तो 15 सदस्यों की टीम चुनी जाएगी लेकिन जहीर खान ने जियो सिनेमा पर 16 सदस्यों की अपनी टीम चुनी है. उन्होंने इसमें 6 बल्लेबाजों, 3 ऑल-राउडंर्स और एक विकेटकीपर और 6 गेंदबाजों को शामिल किया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को चौथे फास्ट बॉलर के तौर पर चुना है. यश दयाल ने अभी तक भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है. 2022 में ही उन्होंने IPL डेब्यू किया था. उसके बाद हुए तीनों ही सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. अपने छोटे से IPL करियर में उन्होंने 22 मैच खेले हैं, जिसमें वो 21 विकेट ही ले सके हैं. यश दयाल तीनों ही सीजन में काफी महंगे साबित हुए हैं. अभी तक उनकी इकोनॉमी 9.79 की रही है. इस सीजन में भी वो 8 मैच खेलकर 8 विकेट ही ले सके हैं, जबकि 9.43 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं.
ये भी पढ़ें

Zaheer Khan picks his T20 World Cup squad for India 🇮🇳
Who would you keep in your 15? 🤔
Watch him pick the best 1️⃣5️⃣ for the Men in Blue only on #JioCinema, streaming FREE👉 #TeamIndia pic.twitter.com/eFBeYe43U7
— JioCinema (@JioCinema) April 27, 2024

टीम में एक ही विकेटकीपर
लगभग एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए दो विकेटकीपर्स को ले जाने की चर्चा चल रही है. इसके उलट जहीर खान ने टीम में एक ही विकेटकीपर जगह दी है. उन्होंने विकेटकीपर की रेस में सबसे आगे चल रहे संजू सैमसन के साथ, केएल राहुल को भी टीम से बाहर रखा है और सिर्फ ऋषभ पंत को शामिल किया है.
जहीर खान की टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह जहीर खान की टीम के 6 मुख्य बल्लेबाज हैं. उन्होंने शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को ऑल-राउडंर्स के तौर पर रखा है. ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में होंगे. जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और यश दयाल चार तेज गेंदबाज और कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम के दो मुख्य स्पिनर्स हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 5 0 से किया क्लीन स्वीप, स्मृति मंधाना, हरमनप्र… – भारत संपर्क| Rafa Attack: 48 घंटे में ही इजराइल ने राफा में मचा दी तबाही, बॉर्डर खोलने को भी राजी… – भारत संपर्क| खत्म हो गई एयर इंडिया के पायलटों कि ‘सिक लीव’, जल्द लौटेंगे…- भारत संपर्क| Raigarh News: बी.एस. प्लांट से कॉपर वायर की चोरी…दो आरोपी…- भारत संपर्क| बिलासपुर के ऑटो चालक की बेटी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा मेरिट…- भारत संपर्क