CBSE 10th,12th Result 2024 कब आएगा? 39 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार | CBSE 10th…

0
CBSE 10th,12th Result 2024 कब आएगा? 39 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार | CBSE 10th…
CBSE 10th,12th Result 2024 कब आएगा? 39 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 जल्द ही घोषित किया जाएगा. Image Credit source: getty images

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर घोषित किया जाएगा. सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी. आइए जानते हैं कि रिजल्ट कब तक घोषित किया जा सकता है.

रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा SMS, डिजिलॉकर, परीक्षा संगम पोर्टल और उमंग ऐप पर भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. हालांकि CBSE ने रिजल्ट की कोई आधिकारिक डेट नहीं घोषित की है. पिछले साल 12 मई को सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे.

ये भी पढ़ें – जेईई मेन में कितने नंबर तक NIT में मिलेगा एडमिशन?

ये भी पढ़ें

CBSE Board Result 2024 कैसे करें चेक?

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर CBSE 10th Result 2024/ CBSE 12th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रोल नंबर आदि जरुरी जानकारी भर कर सबमिट करें.
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

किन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, cbse.gov.in, digilocker.gov.in और results.gov.in पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे.

पिछले साल कितने हुए थे पास ?

पिछले साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम में कुल 21,65,805 लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 93.12 फीसदी पास हुए थे. वहीं 12वीं एग्जाम में कुल 16,60,511 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 87.33 फीसदी सफल हुए थे. बोर्ड ने टाॅपर लिस्ट नहीं जारी की थी. इस बार सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 38 लाख स्टूडेट्स शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UN में भारत ने किया फिलिस्तीन का सपोर्ट, सदस्यता के पक्ष में किया वोट |… – भारत संपर्क| *breaking jashpur:- एसपी के सामने बाइक में स्टंट कर रहे थे प्रेमी युगल,…- भारत संपर्क| Raigarh News: 10 मई से 15 जुलाई तक रायगढ़ जिला जलाभाव ग्रस्त…- भारत संपर्क| बेल्ट से गला खींचा, बेहोश महिला के साथ किया रेप… न्यूयॉर्क में दर्दनाक घटना |… – भारत संपर्क| ‘SDM गोरखपुर रिश्वतखोर चोर’… जबलपुर शहर में जगह जगह लगाए गए पोस्टर, अधिका… – भारत संपर्क