70 साल के बुजुर्ग ने करवाया अपना DNA टेस्ट, रिजल्ट आया ऐसा मिल गया पूरा परिवार | 70…

0
70 साल के बुजुर्ग ने करवाया अपना DNA टेस्ट, रिजल्ट आया ऐसा मिल गया पूरा परिवार | 70…
70 साल के बुजुर्ग ने करवाया अपना DNA टेस्ट, रिजल्ट आया ऐसा मिल गया पूरा परिवार

डीएनए टेस्ट रिजल्ट Image Credit source: pixabay

आज के समय में लोग खुद की वंशावली की पहचान करने के लिए DNA का टेस्ट का सहारा लेते हैं. ऐसे में ये टेस्ट आज के समय में काफी ज्यादा कॉमन हो गया है, लेकिन ज्यादातर केस में ऐसा देखा गया है कि इस टेस्ट का रिजल्ट लोगों के परिवार की नीव हिला देता है. यहां कई बार तो ऐसा होता है कि रिजल्ट आने के बाद लोग अपने मम्मी-पापा को शक की नजरों से देखने लगते हैं. इसके अलावा कई बार DNA टेस्ट का रिजल्ट लोगों को परेशान भी कर देता है, लेकिन इन दिनों जो मामला सामने आया उसमें कुछ अलग ही देखने को मिला क्योंकि कई बार इस टेस्ट का रिजल्ट खुशियां लेकर आता है. जैसा इस शख्स के साथ हुआ. एक डीएनए टेस्ट ने रातोंरात इसकी दुनिया बदल दी.

अंग्रेजी वेबसाइट मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने अपने दोस्त की कहानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर शेयर किया. उसने लिखा कि मेरे दोस्त के भाई ने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था, जिसके रिपोर्ट के बाद 50 साल की एक महिला मेरे दोस्त की बेटी होने का दावा कर रही थी क्योंकि उसने अपनी अपना DNA टेस्ट उसी लैब से करवाया था. अब महिला के दावे को देख वो काफी ज्यादा परेशान हो गया.

एक टेस्ट से मिला पूरा परिवार

70 साल की उम्र में परिवार मिलने की खुशी कैसे होती है ये उन्हें समझ नहीं आ रही क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन अकेले ही गुजार दिया. अब यह शख्स इतना खुश है कि उसे पूरा परिवार मिल गया है. उसके परिवार में बेटी…पोते-परपोते मिल गए हैं, जो उसका ख्याल रखते हैं.

महिला ने लिखा, मेरा दोस्त रातों रात परदादा बन गया. हालांकि इस सारी कहानी में शख्स की पत्नी उसे पहचान नहीं पा रही है. इसके अलावा उसने अपने दोस्त की कहानी को लेकर आगे लिखा कि मेरी मां 79 साल की थीं जब एक महिला ने उनसे संपर्क किया. मां उन्हें नहीं जानती थी, लेकिन फिलहाल दोनों की चैटिंग शुरू हो गई है. हालांकि ये कहानी में कितनी सच्चाई है इसको लेकर किसी तरह का दावा TV9 भारतवर्ष नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोना और चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 74 हजार के पार…- भारत संपर्क| कितनी ताकतवर है इजराइल की एजेंसी मोसाद? जो इब्राहिम रईसी की मौत के बाद आई शक के घेरे… – भारत संपर्क| कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप खाई में गिरी, अब तक 19 की…- भारत संपर्क| सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से- भारत संपर्क| इब्राहिम रईसी के करीबी रहे मोखबर चलाएंगे ईरान की सरकार, 50 दिन में होंगे राष्ट्रपति… – भारत संपर्क