सरकारी साइट पर जॉब निकली 1.09 करोड़, आवेदन आए 87.27 लाख,…- भारत संपर्क

0
सरकारी साइट पर जॉब निकली 1.09 करोड़, आवेदन आए 87.27 लाख,…- भारत संपर्क
सरकारी साइट पर जॉब निकली 1.09 करोड़, आवेदन आए 87.27 लाख, क्या है सच?

नौकरी से कम आए आवेदन

देश में जो भी नौजवान नौकरी चाहते हैं, उसके लिए सरकार ने एक जॉब पोर्टल शुरू किया हुआ है. लेकिन अब इसी रोजगार पोर्टल से जुड़ा हुआ डेटा सामने आया है, जो काफी रोचक है. नेशनल करियर सर्विसेस (NCS) के आंकड़े दिखाते हैं कि इस पोर्टल पर करीब 1.09 करोड़ नौकरियां लिस्ट हुईं, लेकिन आवेदन बहुत कम आए.

एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और सरकार रोजगार के मुद्दे को लेकर विपक्ष के सवालों का सामना कर रही है. वहीं दूसरी तरफ नेशनल करियर सर्विसेस के ये आंकड़े रोजगार को लेकर एक अलग ट्रेंड दिखा रहे हैं. आखिर इसके मायने क्या हैं?

आए 87.27 लाख आवेदन

एनसीएस का डेटा दिखाता है कि वित्त वर्ष 2023-24 के तहत पोर्टल पर कुल 1,09,24,161 वेकेंट लिस्ट की गईं. जबकि पोर्टल पर रजिस्टर्ड जॉब सीकर्स में से महज 87,27,900 लोगों ने ही इन नौकरियों के लिए अप्लाई किया. इस तरह पोर्टल पर लोगों ने उपलब्ध जॉब्स के मुकाबले कम आवेदन किया.

ये भी पढ़ें

लिस्ट हुईं 214% ज्यादा जॉब्स

एनसीएस का डेटा इस ओर भी इशारा करता है कि इस साल पोर्टल पर पिछले साल के मुकाबले जॉब की लिस्टिंग भी 214 प्रतिशत ज्यादा देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2022-23 में इस पोर्टल पर 34,81,944 जॉब्स लिस्ट हुई थीं.

अगर पिछले साल के मुकाबले इस साल जॉब के लिए अप्लाई करने वालों की संख्या देखें तो इसमें 53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 2022-23 में महज 57,20,748 लोगों ने जॉब्स के लिए आवेदन किया था.

इस सेक्टर में आई सबसे ज्यादा जॉब्स

एनसीएस के डेटा के मुताबिक 2023-24 में सबसे ज्यादा 46,68,845 वेकेंसी फाइनेंस एंड इंश्योरेंस सेक्टर में आईं. इसके बाद सपोर्ट सेक्टर में 14,46,404 और सिविल एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 11,75,900 जॉब वेकेंसी रहीं.

एनसीएस को सरकार ने देश में उपलब्ध हर तरह की जॉब्स का डेटाबेस बनाने के लिए तैयार किया है. प्राइवेट सेक्टर के प्लेयर्स भी इस पोर्टल पर अपनी जॉब वेकेंसी लिस्ट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: देवकी रामधारी फाउंडेशन ने राष्ट्रपति को अंगदान दिवस…- भारत संपर्क| Akshay Tritiya Gold Offer: खरीदने जा रहे हैं सोना? तनिष्क से…- भारत संपर्क| जो पूरी दुनिया न कर सकी वो नेतन्याहू की एक जिद ने कर डाला, 64 साल पुराना दोस्त बना… – भारत संपर्क| Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024 कभी भी हो सकता है घोषित, जानें लाइव…| 200 से ज्यादा हिंदू पाकिस्तान से आए हैं भारत, बोले पूर्व जन्म के पुण्य के कारण हो पा… – भारत संपर्क