बैंकों ने जारी किए मार्च तिमाही के नतीजे, दोगुना हुआ यस बैंक…- भारत संपर्क

0
बैंकों ने जारी किए मार्च तिमाही के नतीजे, दोगुना हुआ यस बैंक…- भारत संपर्क

कुछ बैंकों ने आज मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. उनमें से किसी बैंक का प्रॉफिट बढ़कर दोगुना हो गया है तो वहीं कुछ बैंकों के प्रॉफिट पिछले क्वार्टर की तुलना में कम हुए हैं. यस बैंक ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 452 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी के चलते उसका लाभ बढ़ा है. वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक ने 202.43 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था. निजी क्षेत्र के बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,251 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 74 प्रतिशत अधिक है.

वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में, मुख्य शुद्ध ब्याज आय में मात्र 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 2,153 करोड़ रुपए रही. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 2.8 प्रतिशत से घटकर 2.4 प्रतिशत रह गया. यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक अभी भी एक सूक्ष्म वित्त इकाई का अधिग्रहण करना चाह रहा है, जिससे उसे पीएसएल के मोर्चे पर मदद मिलेगी.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रॉफिट में आई गिरावट

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत घटकर 724 करोड़ रुपए रह गया. कंपनी ने शनिवार को बताया कि प्रावधानों में भारी उछाल से मुनाफा घटा है. वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 803 करोड़ रुपए रहा था.

ये भी पढ़ें

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 9,861 करोड़ रुपए हो गई, जो 2022-23 की समान तिमाही में 7,822 करोड़ रुपए थी. कंपनी की ब्याज आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 8,219 करोड़ रुपए हो गई, जो मार्च, 2023 तिमाही में 6,424 करोड़ रुपए थी.

ब्याज से हुई आमदनी में आई बढ़ोतरी

बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी (एनआईआई) मार्च तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 4,469 करोड़ रुपए हो गई, जो 2022-23 की समान तिमाही में 3,597 करोड़ रुपए थी. बीते वित्त वर्ष की समाप्ति तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 1.88 प्रतिशत हो गई, जो मार्च 2023 के अंत तक 2.51 प्रतिशत थी. बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.60 प्रतिशत रह गया, जो 2022-23 के अंत में 0.86 प्रतिशत था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राफा बॉर्डर पर इजराइल ने लगाए पहरे तो गाजा की मदद के लिए निकाला गया ये नया रास्ता |… – भारत संपर्क| Raigarh News: देवकी रामधारी फाउंडेशन ने राष्ट्रपति को अंगदान दिवस…- भारत संपर्क| Akshay Tritiya Gold Offer: खरीदने जा रहे हैं सोना? तनिष्क से…- भारत संपर्क| Portable Bluetooth Speakers: कम बजट में खरीदना है पोर्टेबल स्पीकर, तो ये हैं 3… – भारत संपर्क| जो पूरी दुनिया न कर सकी वो नेतन्याहू की एक जिद ने कर डाला, 64 साल पुराना दोस्त बना… – भारत संपर्क