भक्तों ने किया मां कनक महालक्ष्मी के दर्शन, विशाखापट्टनम की…- भारत संपर्क

0
भक्तों ने किया मां कनक महालक्ष्मी के दर्शन, विशाखापट्टनम की…- भारत संपर्क

बारह खोली चौक बंगला यार्ड में आयोजित श्री सोलापुरी माता पूजा में मंगलवार को माता कनक महा लक्ष्मी की पूजा की गयी। पुजारी पार्थ सारथी ने बताया कि विशाखापट्टनम में देवी कनकलक्ष्मी का भव्य मंदिर स्थापित है। मां कनक लक्ष्मी न केवल अपने धार्मिक महत्व के लिए बल्कि अपनी वित्तीय समृद्धि के लिए भी जानी जाती है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष वी राम राव और सचिव एस सांई भास्कर ने बताया कि प्राचीन किवदंतियों के अनुसार जब दुश्मनों की सेना ने विशाखा राजाओं पर हमला किया तो उन्होंने किले को नष्ट करने के साथ किले में स्थित श्री कनक महालक्ष्मी के मंदिर को भी नष्ट कर दिया और देवी की प्रतिमा को कुएं में डाल दिया । वर्षों तक यह प्रतिमा कुएं में ही डूबी रही। फिर देवी ने कुछ लोगों को सपने में आकर यह बताया और अपने लिए एक बिना छत वाली मंदिर बनाने का आदेश दिया। उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए विशाखापट्टनम वन टाउन क्षेत्र के बुरुजुपेटा में भक्तों ने साल 1912 में कनक महालक्ष्मी मंदिर की स्थापना की, जिसके गर्भगृह में आज भी छत नहीं है। देवी कनक लक्ष्मी की प्रतिमा को जब कुएं में से निकल गया तो उनका बाया हाथ टूटा हुआ था। आज भी मंदिर में मां इसी खंडित स्वरूप में विराजमान है, जिनके दाएं हाथ में कमल मौजूद है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित इस मंदिर में वैसे तो वर्ष भर श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन सावन मास में यहां विशेष आयोजन होते हैं । तो वही माँ कनक लक्ष्मी के उपासक घर में होने वाले किसी भी मांगलिक कार्य का पहला निमंत्रण मां कनक लक्ष्मी को ही अर्पित करते हैं। इतना ही नहीं सोना, चांदी गहना और घरेलू चीज खरीदने के बाद सबसे पहले उसे देवी को दिखाया जाता है उसके बाद ही उसका उपयोग किया जाता है। पुजारी पार्थ सारथी ने बताया कि मां कनक लक्ष्मी को सोने चांदी के गहने अत्यंत प्रिय है, इसलिए उनका श्रृंगार स्वर्ण और रजत आभूषणों से किया जाता है। उन्हें धूप भी बहुत पसंद है इसीलिए उनके मंदिर में छत नहीं है। उनकी काली ग्रेनाइट पत्थर से बनी वास्तविक प्रतिमा की प्रतिकृति पुजारी पार्थ सारथी ने बिलासपुर में निर्मित की, जिसकी पूजा अर्चना विधि विधान के साथ मंगलवार को की गई । इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों के साथ विशिष्ट अतिथियों ने भी देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

पुलियाराम का लगा भोग

सोलापुरी माता पूजा के आयोजन में प्रतिदिन देवी को अलग-अलग प्रकार का भोग लगाया जा रहा है। यह भोग बनाने के लिए खड़कपुर से भास्कर और उनके सहयोगी आए हैं , जिनके द्वारा मंगलवार को पारंपरिक दक्षिण भारतीय खट्टा पीला चावल पुलियाराम बनाया गया, जिसे देवी को अर्पित करते हुए प्रसाद के रूप में उसका वितरण किया गया। यह भोग वेलगुल्ला ईश्वर राव
श्रीमती वेलगुल्ला रत्ना,
वेलगुल्ला हेमंत,
श्रीमती वेलगुल्ला भारती,
श्री वेलगुल्ला साईं अजय
निवासी हैदराबाद एवं दुबई के सौजन्य से बनाया गया।

इन्हें दिया गया उपहार

सोलापुरी माता पूजा के अवसर पर प्रतिदिन बच्चों और महिलाओं को निशुल्क कूपन वितरित किया जा रहा है। लकी ड्रॉ निकालकर इनके विजेताओं को माता को अर्पित साड़ी, फोटो फ्रेम और मूर्ति उपहार में दी जा रही है। सोमवार को श्री बिल्डर के कमलेश कश्यप द्वारा निकाले गए लकी ड्रा में बच्चों की श्रेणी में वंश निषाद, यू एस राज और देवी कुमार को स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई, तो वही डॉक्टर विनोद तिवारी, कमलेश कश्यप और सांई प्रसाद के द्वारा निकाले गए लकी ड्रा के विजेताओं बंगला यार्ड निवासी शारदा, बाबू खोली निवासी यू सुनीता, बंगला यार्ड निवासी भुवनेश्वरी, वॉयरलैस कॉलोनी निवासी पिंकी कुमारी, मधु सिंह, तनुजा कुमारी, सीतम्मा और सुजाता को देवी से संबंधित आकर्षक उपहार अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।

आयोजन को सफल बनाने में इनका मिल रहा योगदान

श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति के इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष वी रामा राव , सचिव एस सांई भास्कर के अलावा कैशियर बी शंकर राव , सी नवीन कुमार , एल श्रीनिवास राव, डी भास्कर राव, आर रवि शंकर, टी दिवाकर, के रवि तेजा, बी श्रीनिवास राव, पी शंकर राव, डी दामोदर राव , के श्रीनिवास, जीएन राजू, ए वेंकट, सांई अभिषेक, पी चंद्रशेखर, एस हरीश बाबू ,एस राजू ,पप्पू दिवाकर, राजेश कुमार, पी ऋषि , हरिकिशन, दिलेश्वर राव ,संतोष कुमार, हेमंत कुमार, डीडी महेश, बी संतोष कुमार, खुशाल, एस साईं हरीश, जयंत कुमार, जी गंगाधर राव, डी गणेश, ए रवि, जी योगेश्वरी, डी भास्कर, आर लोकेश, राजवीर पति, डी प्रसाद राव, नरेश राहुल बंगारू, के श्रीकांत, डी दिलेश्वर राव, ए सुनील राव, जीवन मूर्ति, के मुरली, श्री ए संदीप कुमार, के शंकर राव, शंभू रजक, करण साहू , डी वासु आदि का सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार बसाने से पहले क्यों जरूरी होता है मैटरनिटी…- भारत संपर्क| यूक्रेन के साथ खड़ा हुआ अमेरिका, 275 मिलियन डॉलर की देगा मदद | US will announce $275… – भारत संपर्क| सारण में हिंसा मामले में लालू यादव की बेटी रोहिणी पर FIR, राबड़ी आवास जांच…| स्कूली बच्चों के लिए शुरू हुआ जिला स्तरीय समर कैंप ‘पंख’,…- भारत संपर्क| उत्तर कोरिया में पहली बार ऐसा, किम का ये कदम क्या संकेत दे रहा? | North Korea Kim… – भारत संपर्क