*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से पेट की गंभीर बिमारी से जूझ रहे ग्रामीण…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से पेट की गंभीर बिमारी से जूझ रहे ग्रामीण…- भारत संपर्क

 

जशपुर नगर। पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रहे पालेश्वर राम (25 वर्ष) को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से नया जीवन मिला है. पालेश्वर के स्वजनों ने बताया कि पालेश्वर बीते एक साल से पेट की गंभीर बीमारी से ग्रसित था. उसके पेट मे भयंकर दर्द रहा करता था, जिससे वह ना तो ठीक से खा पाता था और ना ही सो पाता था।इससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. परिजनों ने पालेश्वर को स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जहां, परीक्षण के बाद चिकित्स्कों ने बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।निजी अस्पताल मे जांच के बाद चिकित्स्कों ने आपरेशन की आवश्यकता बताई. लेकिन, आपरेशन का भारी खर्च ने, पालेश्वर के परिजनों के होश उड़ा दिया। बीते लगभग एक साल से पालेश्वर, इसी हालत मे घर मे ही पड़ा हुआ था. इस बीच, पीड़ित पालेश्वर के स्वजनों ने सीएम कैम्प बगिया पहुंच कर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पालेश्वर की जान बचाने के लिए, उपचार मे सहायता का अनुरोध किया।मुख्यमंत्री साय के पहल पर रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल मे पालेश्वर के इलाज की व्यवस्था की गई. डॉक्टरो ने जांच मे पालेश्वर के पेंक्रिया और आंत मे समस्या पाया. मुख्यमंत्री विष्णु साय के निर्देश पर, नारायणा हॉस्पिटल ने पालेश्वर का सफल आपरेशन किया।फिलहाल, पालेश्वर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है पालेश्वर के आपरेशन का सारा भुगतान आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सलमान खान की ‘सिकंदर’ की वो 5 बातें, जो इसे बॉक्स ऑफिस पर बाजाफाड़ कमाई करा सकती… – भारत संपर्क| सैम पित्रोदा विवाद के बीच अमेरिका में बैठी एक महिला नेता ने की नस्लीय टिप्पणी | new… – भारत संपर्क| टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 5 0 से किया क्लीन स्वीप, स्मृति मंधाना, हरमनप्र… – भारत संपर्क| Rafa Attack: 48 घंटे में ही इजराइल ने राफा में मचा दी तबाही, बॉर्डर खोलने को भी राजी… – भारत संपर्क| खत्म हो गई एयर इंडिया के पायलटों कि ‘सिक लीव’, जल्द लौटेंगे…- भारत संपर्क