पंजाब किंग्स ने KKR को इतना मारा…इतना मारा, धुआं धुआं हो गए बड़े बड़े रिक… – भारत संपर्क

0
पंजाब किंग्स ने KKR को इतना मारा…इतना मारा, धुआं धुआं हो गए बड़े बड़े रिक… – भारत संपर्क

जॉनी बेयरस्टो ने 108 रनों की विस्फोटक पारी खेली.Image Credit source: PTI
अगर आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले किसी ने भी ऐसा दावा किया होता कि इस सीजन में बड़े-बड़े स्कोर के रिकॉर्ड बनेंगे, एक बार नहीं, कई बार बनेंगे, तो कम ही लोगों को यकीन होता. फिर भी कुछ लोगों को तो लगा ही होगा कि शायद सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टूट जाए. लेकिन 250 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल हो जाएगा, वो भी 19वें ओवर में, ये तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा. पंजाब किंग्स ने ये कर दिखाया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब के सभी बल्लेबाज एक साथ रंग में नजर आए और उन्होंने 262 रन बनाकर इतिहास रच दिया.
ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता से मिले 262 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट खोकर 18.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया. जॉनी बेयरस्टो इस रन चेज के हीरो रहे, जिन्होंने शानदार 108 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने जबरदस्त फिनिशिंग टच लगाया. इस तरह पंजाब ने सिर्फ IPL ही नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट के रिकॉर्ड धुआं-धुआं कर दिए.
पंजाब ने बरसाए रिकॉर्ड

पंजाब ने सिर्फ IPL ही नहीं, बल्कि टी20 के इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. ये रिकॉर्ड इससे पहले साउथ अफ्रीका के नाम था, जिसने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. वहीं IPL में पिछला रिकॉर्ड राजस्थान के नाम था, जिसने 2 बार 224 का लक्ष्य हासिल किया. इसमें से एक इसी सीजन में केकेआर के खिलाफ ही आया.
केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 261 रन बनाए थे, जो ईडन गार्डन्स में सबसे बड़ा स्कोर था. 2 घंटे के अंदर ही पंजाब ने वो रिकॉर्ड तोड़कर 262 रन बना लिए.
इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 42 छक्के लगे, जो किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड है. पिछला रिकॉर्ड (38) भी इसी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और हैदराबाद-मुंबई इंडियंस के मैचों में बना था.
सिर्फ इतना ही नहीं, जॉनी बेयरस्टो (9 छक्के), शशांक सिंह (8), प्रभसिमरन सिंह (5) और राइली रूसो (2) ने मिलकर पंजाब के लिए 24 छक्के जमाए, जो IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा और ओवरऑल टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं. रिकॉर्ड नेपाल (26) के नाम है.
वहीं इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 523 रन बनाए, जो संयुक्त रूप से दूसरा सबसे ज्यादा है. इससे पहले मुंबई-हैदराबाद के मैच में भी इतने ही बने थे. रिकॉर्ड भी इसी सीजन में हैदराबाद-बेंगलुरु (549 रन) के मैच में बना था.
इस मैच में दोनों टीमों की ओर से दोनों ओपनर्स ने 50 से ज्यादा रन बनाए, जो आईपीएल में पहली बार है. केकेआर के लिए सुनील नरेन (71) और फिल सॉल्ट (75) ने कमाल किया, जबकि पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह (54) और बेयरस्टो (108) बरसे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gurucharan Singh Missing Case : 10 बैंक अकाउंट, एक से ज्यादा ईमेल, गुरुचरण सिंह… – भारत संपर्क| कच्चे तेल में इजाफे के पीछे अमेरिका और चीन, क्या फिर बदल…- भारत संपर्क| उत्तराखंड में आया सैलाब, बंगाल में छाए घने बादल, UP में बारिश… जानें अन्य… – भारत संपर्क| भारत के चुनावों में हमारा दखल नहीं, अमेरिका ने रूस के आरोपों को किया खारिज | US… – भारत संपर्क| Raigarh News: रायगढ़ में दिखा यह दुर्लभ जीव पेंगोलिन, किया गया वन…- भारत संपर्क